रायसेन। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में रायसेन जिले के आठ निकायों नगर पालिका परिषद रायसेन, नगर पालिका परिषद बेगमगंज, नगर पालिका परिषद मंडीदीप, नगर परिषद सांची, नगर परिषद गैरतगंज, नगर परिषद ओबेदुल्लागंज, नगर परिषद सुल्तानपुर तथा नगर परिषद उदयपुरा में 13 जुलाई को मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिले के इन आठ नगरीय निकायों में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु मतदान दलों को आज 12 जुलाई को निर्वाचन सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। मतदान 13 जुलाई को प्रातः 07 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्न होगा। नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण की मतगणना तथा चुनाव परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को की जाएगी तथा द्वितीय चरण की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी।
आठ नगरीय निकायों के 180 वार्डो में पार्षद के निर्वाचन हेतु होगा मतदान
नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में 13 जुलाई को नगर पालिका परिषद रायसेन के 18 वार्डो में से 17 वार्डो में पार्षद के निर्वाचन हेतु मतदान होगा। इन 17 वार्डो में कुल 38741 मतदाता हैं जिनमें 19935 पुरूष मतदाता, 18801 महिला मतदाता एवं पॉच अन्य मतदाता शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि रायसेन नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-1 से पार्षद पद हेतु नाम वापसी की अंतिम दिनांक को एक ही अभ्यर्थी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।।
नगरीय निकाय बेगमगंज के 18 वार्डो में पार्षद के निर्वाचन हेतु कुल 24357 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 12603 पुरूष मतदाता, 11753 महिला मतदाता एवं एक अन्य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार नगरीय निकाय मण्डीदीप में 26 वार्डो में पार्षद के निर्वाचन हेतु कुल 68632 मतदाता मतदान करेंगे, इनमें 37300 पुरूष मतदाता, 31237 महिला मतदाता एवं पॉच अन्य मतदाता शामिल हैं। नगरीय निकाय गैरतगंज के 15 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन हेतु कुल 13521 मतदाता मतदान करेंगे, इनमें 7045 पुरूष मतदाता एवं 6476 महिला मतदाता शामिल हैं।
नगरीय निकाय उदयपुरा के 15 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन हेतु कुल 13964 मतदाता मतदान करेंगे, इनमें 7312 पुरूष मतदाता, 6649 महिला मतदाता एवं तीन अन्य मतदाता शामिल हैं। नगरीय निकाय सुल्तानपुर के 15 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन हेतु 7927 मतदाता मतदान करेंगे, इनमें 4092 पुरूष मतदाता एवं 3835 महिला मतदाता शामिल हैं। नगरीय निकाय औबेदुल्लागंज के 15 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन हेतु कुल 16637 मतदाता मतदान करेंगे, इनमें 8624 पुरूष मतदाता, 8012 महिला मतदाता एवं एक अन्य मतदाता शामिल हैं।