नगरपालिका के मानसून से पहले नालों की सफाई के दावों की खुली पोल
घरों और दुकानों में पानी भरा
रायसेन ।रायसेन जिला मुख्यालय पर मानसून की पहली तेज बरसात में नगर पालिका की साफ सफाई की कलई खोल दी है रायसेन के मुख्य बाजार महामाया चौक शायद रायसेन की कई कालोनियों में जलभराव की स्थिति है ।रायसेन के अर्जुननगर,वीआईपी कालोनी,भारतनगर, तालाब मोहल्ला,गंजबाजार,महामाया चोक जैसे कई स्थानों पर हालात खराब है।
लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है रायसेन जिला मुख्यालय पर फोरलेन रोड निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन रोड निर्माण के साथ जो नाले बनाए जाने थे उन नालो का निर्माण नही किया गया है न ही आसपास बने पुराने नालों की वर्षा के पहले साफ सफाई की गई है इस कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है वाहनों को निकलने में जहां परेशानी हो रही है वही दुकानों में पानी भी भर गया है।