Let’s travel together.

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में विकासखण्ड गैरतगंज, बेगमगंज तथा उदयपुरा में होगा मतदान

0 88

मतदान दल निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना
तीनों विकासखण्डों के 463 मतदान केन्द्रों पर 1852 मतदानकर्मी सम्पन्न कराएंगे मतदान प्रक्रिया

रायसेन।त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में विकासखण्ड गैरतगंज, बेगमगंज तथा उदयपुरा में 01 जुलाई को मतदान सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द दुबे के निर्देशानुसार मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। विकासखण्ड गैरतगंज, बेगमगंज तथा उदयपुरा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु बनाए गए 463 मतदान केन्द्रों पर 1852 मतदानकर्मी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा द्वारा गैरतगंज तथा बेगमगंज में मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने मतदानकर्मियों से चर्चा करते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कहा। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक लाने ले-जाने के लिए वाहन व्यवस्था की गई है। गैरतगंज विकासखण्ड के तहत शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज से, बेगमगंज विकासखण्ड के तहत नवनिर्मित शासकीय आईटीआई भवन बेगमगंज से तथा उदयपुरा विकासखण्ड के तहत शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय उदयपुरा से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वितरित करते हुए रवाना किया गया। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत गैरतगंज विकासखण्ड की 56 ग्राम पंचायतों के 149 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए 596 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार बेगमगंज विकासखण्ड की 65 ग्राम पंचायतों के 159 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए 636 मतदानकर्मियों की एवं उदयपुरा विकासखण्ड की 68 ग्राम पंचायतों के 155 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए 620 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

छिंदवाड़ा में वोटिंग के बीच आपस में भिड़े कांग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ता, जमकर चली लाठियां     |     बस्तर में शांतिपूर्ण वोटिंग जारी, 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत हुआ मतदान     |     सांची के पास सुखा करार में युवक ने पेड़ से लटककर लगाई फांसी     |     पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ रायसेन में जनसभा को संबोधित कर  नामांकन पत्र दाखिल किया     |     वोट डालने यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, चल रहीं 185 स्पेशल ट्रेनें     |     कांग्रेस प्रत्याशी की रैली में क्या सचमुच आए शाहरुख खान? वीडियो वायरल     |     10 हजार का लालच और गंवा दिए 35 लाख; ऐसे ठगी के शिकार हुए अधिकारी साहब     |     एमएस धोनी के आगे केएल राहुल को ‘घर’ में भी चैन नहीं, CSK के ‘3 फैक्टर’ बिगाड़ेंगे खेल!     |     फायरिंग के बाद पहली बार सलमान खान बाहर दिखे, लॉरेंस बिश्नोई ने फिर धमकी दे दी!     |     Nestle की बेबी फूड में मामले में बढ़ेगी परेशानी, FSSAI अब रिपोर्ट की करेगी जांच     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811