त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में विकासखण्ड गैरतगंज, बेगमगंज तथा उदयपुरा में होगा मतदान
रायसेन।त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 कार्यक्रम के तहत जिले में द्वितीय चरण में 01 जुलाई को विकासखण्ड गैरतगंज, बेगमगंज तथा उदयपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा विकासखण्ड गैरतगंज, बेगमगंज तथा उदयपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से 01 जुलाई 2022 को मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने की अपील की गई है। लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता के वोट का महत्व है, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मतदान करने जाते समय अपना पहचान-पत्र जरूर ले जायें।