त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में विकासखण्ड गैरतगंज, बेगमगंज तथा उदयपुरा में 01 जुलाई को मतदान
रायसेन।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 कार्यक्रम के तहत जिले में द्वितीय चरण में 01 जुलाई को विकासखण्ड गैरतगंज, बेगमगंज तथा उदयपुरा में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा गैरतगंज का भ्रमण कर निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की गई।
गैरतगंज में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्वाचन के दिशा-निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को सामग्री वितरण के संबंध में जानकारी ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा द्वारा भी अधिकारियों तथा मतदानकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन दिनांक 10 मई 2022 की स्थिति में गैरतगंज विकासखण्ड की 56 ग्राम पंचायतों के 149 मतदान केन्द्रों में कुल 80095 मतदाता हैं जिनमें 42617 पुरूष मतदाता, 37473 महिला मतदाता एवं पॉच अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार बेगमगंज विकासखण्ड की 65 ग्राम पंचायतों के 159 मतदान केन्द्रों में 81195 मतदाता हैं जिनमें 43618 पुरूष मतदाता, 37577 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार उदयपुरा विकासखण्ड की 68 ग्राम पंचायतों के 155 मतदान केन्द्रों पर 87484 मतदाता हैं जिनमें 46415 पुरूष मतदाता 41067 महिला मतदाता एवं दो अन्य मतदाता शामिल हैं।