इंदौर । मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद होने जा रहे त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव कल से शुरू हो रहे हैं. 25 जून को पहले चरण का मतदान है. मतदान सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक होगा. इंदौर में इसके लिए 1217 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें 282 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. उन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. करीब 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. इन मतदान केन्द्रों पर 4800 से ज्यादा कर्मचारियों की ड़्यूटी लगाई गई है. मतदान में ग्रामीण क्षेत्रों के 6 लाख 72 हजार 318 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतदान से पहले आज सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए. इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह भी उनका हौसला बढ़ाने आर्ट एंड कामर्स कॉलेज में मौजूद रहे. चुनाव ड्यूटी के लिए करीब 3 हजार वाहन अधिग्रहित किए गए हैं. इसलिए निजी स्कूल-कॉलेजों में 3 दिन की अघोषित छुट्टी रहेगी. 2 हजार 800 बसों, मिनी बसों और चार पहिया वाहनों से मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए भेजे गए हैं.
22 लाख 80 हजार 938 मतपत्र: इंदौर जिले में मतदान के लिए 22 लाख 80 हजार 938 मतपत्र उपलब्ध रहेंगे. इनमें पंच के लिए 2 लाख 90 हजार 761 मतपत्र, सरपंच के लिए 6 लाख 44 हजार 57 मतपत्र, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 6 लाख 68 हजार 10 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 6 लाख 78 हजार 60 मतपत्र रहेंगे. इंदौर जिले की 331 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव होना है. इनमें से 16 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध रूप से सरपंच चुन लिए गए हैं, जबकि एक पंचायत में कोई नामांकन-पत्र नहीं आया है. इसलिए ये पंचायत अभी खाली है. इस तरह 314 पंचायतों में सरपंच चुनने के लिए मतदान किया जाएगा.
1438 पंचों के लिए मतदान: 4555 पंच पदों में से 1438 पदों के लिए मतदान होगा. जबकि शेष 3117 पदों पर एकल नामांकन-पत्र आने से वे निर्विरोध चुन लिए जाएंगे. जिले की चार जनपद पंचायतों के 100 सदस्य पदों में से सांवेर जनपद पंचायत में दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. इसलिए 98 पदों के लिए मतदान होगा. जिला पंचायत सदस्य की 17 सीटों में से सभी पर मतदान होगा. इनमें दो या इससे अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मतदान की तैयारी पूरी: कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदान दल रवाना हो गए हैं. सेक्टर वाइज पुलिस बल की व्यवस्था कर दी गई है. सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए गए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार विजिट कर रहे हैं. कुछ केंद्रों पर संवेदनशीलता दिख रही हैं वहां मतदान के दौरान सभी पुलिस कर्मी और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे