Let’s travel together.

मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में 109 वार्डों में बिना चुनाव लड़े ही जीती भाजपा

0 74

- Advertisement -

भोपाल ।मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का रण अब जोर पकड़ चुका है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. लेकिन खास बात यह है कि प्रदेश में 109 ऐसे नगरीय निकाय के वॉर्ड हैं जहां बीजेपी को बिना लड़ाई लड़े ही जीत हासिल हो गई है. प्रदेश में नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद मिली जानकारी के मुताबिक 109 ऐसे वॉर्ड हैं जहां पर बीजेपी के पार्षद बिना चुनाव लड़े ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इनमें नगर निगम में 1 वॉर्ड, नगरपालिका के 12 और नगर परिषद के 96 वार्डों में पार्टी के पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं.

कहां कहां हुई निर्विरोध जीत: सीहोर जिले की शाहगंज नगर पंचायत के 15 वॉर्डो में से पूरे 15 वॉर्ड पर भाजपा ने जीत हासिल की है. सागर जिले की नगर परिषद बरोदियाकलां के 15 वॉर्डो में से 15 वॉर्ड पर बीजेपी जीती है. मालथौन के 15 वॉर्डो में से 12 वॉर्ड जीते. बांदरी के 15 वॉर्डों में से 11 वॉर्ड, दतिया जिले की नगरपालिका दतिया के 6 वॉर्ड जीते. छतरपुर जिले के नगरपरिषद बिजावर के 4 वॉर्ड जीते. नगरपरिषद बढ़ोनी के 3 वॉर्ड जीते. नगरपरिषद भांडेर में 1 वॉर्ड भाजपा ने जीता. सागर जिले के नगर परिषद देवरी के 2 वॉर्ड, नगर परिषद सुरखी के 2 वॉर्ड, नगरपरिषद शाहपुर के 1 वार्ड नगरपरिषद बिलहरा के 2 वॉर्ड, पन्ना नगरपालिका के 2 वॉर्ड नरसिंहपुर जिले के नगरपालिका सालीचौका में 1 वॉर्ड नगरपरिषद साईंखेड़ा में 1 वॉर्ड भाजपा ने जीत लिया है. कटनी जिले के नगरपरिषद विजयराघौगढ़ में 1 वॉर्ड, पन्ना जिले के नगरपरिषद अमानगंज के 1 वॉर्ड भाजपा ने चुनाव से पहले ही जीत लिए हैं.
अजयगढ़ के 1 वॉर्ड, छतरपुर जिले के नगरपरिषद बारीगढ़ के 1 वॉर्ड, नगपालिका टीकमगढ़ के 1 वॉर्ड, नगरपरिषद खरकापुर के 1 वॉर्ड, इंदौर जिले के नगरपरिषद मानपुर के 1 वॉर्ड, सांवेर के 2 वार्ड, दतिया जिले के नगरपरिषद भांडेर के 1 वॉर्ड, ग्वालियर जिले के नगरपरिषद पिछौर के 1 वॉर्ड, शिवपुरी जिले के नगरपरिषद बदरवास के 1 वॉर्ड, भिंड के नगरपरिषद मालनपुर के 1 वॉर्ड, नगरनिगम रतलाम के 1 वॉर्ड, देवास जिले के नगरपरिषद टोंकखुर्द के 1 वॉर्ड को भाजपा ने जीत लिया है.
पीपलरवां के 1 वॉर्ड, कांटाफोड़ के 1 वॉर्ड, सीहोर जिले के नगरपालिका सीहोर के 1 वॉर्ड, नगरपरिषद नसरूल्लागंज के 2 वॉर्ड, नगरपालिका रायसेन के 1 वॉर्ड, नगरपरिषद सांची के 1 वॉर्ड, बाड़ी के 1 वॉर्ड, विदिशा जिले के नगरपालिका सिरोंज के 1 वॉर्ड, हरदा जिले के नगरपरिषद सिराली के 1 वॉर्ड, सतना जिले के नगरपरिषद उचहेरा के 1 वॉर्ड, अनुपपुर जिले के नगरपरिषद डूमरकच्छर के 1 वॉर्ड, नगरपरिषद मगरौनी के 1 वॉर्ड एवं रनौद के 1 वॉर्ड में भाजपा के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

उड़े छप्पर गिरे पोल बिजली आपूर्ति ठप्प,अंधड़ का कहर     |     यूजर्स चार्ज का विरोध,आयुक्त को सौपा ज्ञापन     |     हिंदू नव वर्ष पर कस्बा गोहरगंज ग्राम अमोदा नयापुरा सोडलपुर में निकला पथ संचलन      |     सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टेक्स     |     सिरोही-जालोर सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल, केंद्रीय मंत्री ने दिए निर्देश     |     कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका, चिंचानसूर कांग्रेस में शामिल हुए     |     PM आवास मुद्दे पर गरमाया सदन, मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने किया वॉकआउट     |     IPL इतिहास में अपनी पहली गेंद पर विकेट चटका चुके हैं ये घातक गेंदबाज     |     तीन दिनों से लापता युवक का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811