रायसेन ।कलेक्टर श्री अरविंद दुबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शाहवाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रभावशील आचार संहिता के दौरान अवैध शराब पर कठोर कार्यवाही करने के दिए गए।
निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में 21 जून को आबकारी वृत औबेदुल्लागंज , उड़नदस्ता प्रभारी विवेक सक्सेना वृत रायसेन प्रभारी शरद मिश्रा और पुलिस थाना औबेदुल्लागंज तथा थाना गोहरगंज की संयुक्त टीम ने थाना प्रभारी श्री संदीप चौरसिया और आबकारी वृत प्रभारी श्री संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध शराब के
विरुद्ध कार्यवाही करते हुए,ग्राम अर्जुन नगर ,ग्राम सरराई के 10 स्थानों पर औचक दबिश देकर देशी मदिरा के 13 पाव नग 35 लीटर कच्ची शराब और 6500 kg लहान जप्त कर आबकारी वृत औबेदुल्लागंज द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 07 प्रकरण* कायम 03 आरोपिओ को गिरफ्तार किया गया।इसी प्रकार थाना औबेदुल्लागंज द्वारा धारा 34 (1)(f) के तहत 2 प्रकरण कायम कर लगभग 1200 KG लहान जप्त कर नष्ट किया गया
अवैध शराब के विरुद्ध इस प्रकार की संयुक्त कार्यवाही आगामी दिनों में भी सतत जारी रहेगीl