राजगढ़ के युवक की शिवपुरी में हत्या , प्रेमिका के पति की हत्या कर प्रेमी ने दिनारा के जंगल में दफनाया शव
– प्रेमिका के साथ षड़यंत्र रचकर दिया वारदात को अंजाम
– राजगढ़ से 8 जनवरी को लापता हुआ था मृतक
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के दिनारा थानांतर्गत ग्राम तलवेंऊ के पास जंगल से राजगढ़ से आई पुलिस ने दतिया के एक व्यक्ति की निशानदेही पर जमीन में दफन एक शव बरामद किया है। मृतक राजगढ़ जिले से लापता था। मृतक की हत्या कर शव दफनाया गया था। दिनारा पुलिस ने फिलहाल मृतक का पीएम करवा कर शून्य पर मर्ग कायम कर शव राजगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
पत्नी से नजदीकी के कारण हुई हत्या-
बताया जाता है कि अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम नारई का रहने वाला छोटू ठाकुर, राजगढ़ जिले में कोई नौकरी करता था। वहां छोटू ठाकुर की मुलाकात राजगढ़ जिले के ग्राम बमौरी निवासी 26 वर्षीय युवक जीवनलाल यादव से हुई। दोनों ने करीब सात महीने तक एक साथ काम किया इस कारण मित्रता काफी गहरी हो गई। ऐसे में छोटू ठाकुर का जीवनलाल यादव के घर पर आना जाना हो गया। इसी आवाजाही में छोटू ठाकुर की जीवनलाल की पत्नी से बातचीत होने लगी। इसी बातचीत के दौरान छोटू ठाकुर व मृतक जीवनलाल यादव की पत्नी काफी नजदीक आ गए। दोनों ने एक साथ रहने का वादा कर लिया, परंतु इसके लिए जीवनलाल का रास्ते से हटना जरूरी था।
पत्नी के साथ मिलकर अच्छा षड्यंत्र-
छोटू ठाकुर ने जीवनलाल यादव की पत्नी के साथ मिलकर एक षड़यंत्र रचा। इसी षड़यंत्र के क्रम में छोटू ठाकुर ने जीवनलाल यादव को किसी बहाने से शिवपुरी अपने गांव बुलाया। 8 जनवरी को जीवनलाल यादव राजगढ़ से अपनी बाइक से शिवपुरी के लिए रवाना हुआ। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल भी लगातार स्विच आफ जा रहा था। हर संभव स्थान पर तलाश के उपरांत जीवनलाल यादव के स्वजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस की हत्या की वारदात-
राजगढ़ पुलिस ने जब मृतक की गुमशुदगी दर्ज करने के उपरांत उसके मोबाइल की लोकेशन, सीडीआर आदि निकाली तो पुलिस दतिया जिले के ग्राम पनुआ निवासी अजय जाटव तक पहुंच गई। पुलिस ने संदिग्ध अजय जाटव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने छोटू ठाकुर के साथ मिलकर जीवनलाल की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने अजय जाटव की निशानदेही पर दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवेंऊ में खाती बाबा मंदिर के समीप स्थित पहाड़िया पर जंगल में फारेस्ट द्वारा पानी एकत्रित करने के लिए खोदे गए गड्ढे में दफनाए गए शव को बरामद कर लिया है। राजगढ़ पुलिस अजय जाटव सहित छोटू ठाकुर को अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि जीवनलाल यादव की बाइक छोटू ठाकुर से ही बरामद की गई है।