मण्डीदीप रायसेन से अंकित कुशवाह
मंडीदीप नगर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 नगर पालिका मंडीदीप क्षेत्र अंतर्गत नो सिंगल यूज नो पॉलिथीन अभियान के अंतर्गत बाजार एवं अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पॉलिथीन का कम से कम उपयोग करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है आज मंगल बाजार स्थित सामुदायिक भवन के सामने थैला बैंक की स्थापना की जिसके माध्यम से राहगीरों एवं दुकानदारों को समझाइश के साथ-साथ कपड़ों के 500 से अधिक थैलों का वितरण किया गया स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्लास्टिक की थैली का उपयोग ना करके हम वैकल्पिक कपड़े से बने थैली का उपयोग कर सकते हैं इस तरह पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने में आसानी होगी समय-समय पर स्वच्छता वाहन के द्वारा वार्डों में भी पॉलीथिन प्रतिबंध हेतु जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जा रहा हैं इस कार्यक्रम में अजय व मयूर सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इनका कहना है-
नो सिंगल यूज नो पॉलिथीन अभियान जागरूकता के माध्यम से शहर को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु निरंतर दुकानों व व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है ताकि पॉलिथीन मुक्त शहर बने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ सके
-सुधीर उपाध्याय सीएमओ नगर पालिका परिषद मंडीदीप