सी एल गौर रायसेन
जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में संभागीय संगठन मंत्री विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे, बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने बैठक की शुरुआत की। इस मौके पर भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा , पूर्व मंत्री रामपाल सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अपेक्षित पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर बैठक में संभागीय संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह चौहान ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने तथा बूथ स्तर तक कार्य को प्रभावी ढंग से पहुँचाने पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया । कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, विधायक सुरेंद्र पटवा, विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह आदि का कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला से स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के अपेक्षित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकरता मौजूद रहे।