Let’s travel together.

नमो पार्क में विशाल हिंदू सम्मेलन हुआ आयोजित, साध्वी सरस्वती जी को सुनने के लिए उमड़ी सनातनियों की भीड़

0 56

 संघ और साधु दोनों ही सनातन संस्कृति को बचाने के लिए कर रहे कार्य,, साध्वी सरस्वती जी

सी एल गौर  रायसेन

जिला मुख्यालय स्थित मुखर्जी नगर के नमो पार्क में शनिवार को मुखर्जी बस्ती का विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में देश की जानी-मानी श्री राम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा वाचक साध्वी सरस्वती जी शामिल हुई जिनके आगमन पर पुष्प वर्षा के साथ उनका सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत कर भारत माता और जय श्री राम के जयकारों के साथ अगवानी की गई। सर्वप्रथम साध्वी सरस्वती जी ने भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत हिंदू सम्मेलन की शुरुआत की।

इस अवसर पर हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुप्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी सरस्वती जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और साधुओं में कोई अंतर नहीं है दोनों ही सनातन समाज की जागृति और हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हिंदू सम्मेलनों से हमारे सनातन समाज में लगातार जागृति आ रही है संघ और सनातन की विचारधारा के लिए हम काम कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि हमारा यह मानव जीवन का उद्देश्य सिर्फ बच्चे पैदा करने, भोजन करने, आराम करने के लिए ही नहीं बल्कि हमारा जन्म सनातन धर्म को आगे बढाने के लिए हुआ है, हमारी सनातन संस्कृति और धर्म ध्वजा को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य करते रहना है। साध्वी सरस्वती ने कहा कि माताएं कान खोलकर सुन लो अपने बच्चों को स्वामी विवेकानंद,छत्रपति शिवाजी महाराज, भगत सिंह, लक्ष्मी बाई, दुर्गावती जैसे अनेक महान हस्तियों के चरित्र निर्माण जैसा

हमारे बच्चों को संस्कार देना है, जब हम हमारे बच्चों को इस प्रकार के संस्कार मिलेंगे तो कभी भी अधर्मियों के आगे कभी हमें झुकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद मातृशक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि माताओ आप बच्चों को कितना भी महान शक्तिशाली बना सकती हैं यह आपके हाथों में है बच्चों को संस्कार देना भी आपके हाथों में है, उन्होंने मंच के माध्यम से कहा कि नशा मुक्त भारत का निर्माण होना चाहिए नशा और बुरे कर्मों से दूर रहना चाहिए उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में कहा कि संघ वह शक्ति है कि कोई भी दुश्मन अगर हमारे देश की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो उसका डटकर मुकाबला करता है ताकि दुश्मन आगे कभी आंख उठाकर भी ना देख सके । उन्होंने हिंदू समाज से आह्वान किया कि देश के लिए अगर प्राण भी त्यागना पड़े तो इसमें कभी पीछे नहीं हटना है और इस भारत भूमि का स्वाभिमान हमें सदैव बना कर रखना है ।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हमने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जो ताकत दिखाई है वह आज सभी देशों के सामने हैं, हमें कभी पाकिस्तान की धमकियों से डरना नहीं है बल्कि मुकाबला करना है उन्होंने कहा कि आज के दौर में संघ की सेना सबसे बड़ी सेना है। उन्होंने कहा कि देश के स्वाभिमान और रक्षा के लिए बच्चा-बच्चा समर्पित रहे इस भाव से हमें कार्य करना है और जात-पात की भावना से ऊपर उठकर पूरी ताकत के साथ एकता से रहना है। हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए साध्वी सरस्वती जी ने मौजूद सभी सनातन धर्म प्रेमियों से दक्षिणा के रूप में आप सभी से एक भीख मांग रहीं हूं कि हर घर से एक एक स्वयंसेवक संघ की सेवा के लिए सौंपने का कार्य करें ताकि हमारा और आपका यह जीवन सार्थक बन सके। उन्होंने मातृशक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि अपने सिर पर पल्लू रखने के साथ आप अपने घरों से भी बाहर निकले और अपनी बच्चियों को भी अच्छे संस्कार देते हुए जरूरत पड़े तो उन्हें तलवार चलाना भी सिखाए आप सभी लोग समरसता की भावना के साथ इसी प्रकार से एकता बनाए रखें उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी और जय जय श्री राम के जय कर लगवाय, इस समय पूरा कार्यक्रम स्थल जय जय श्री राम और भारत माता के जयकारों से गूंज उठता है। इससे पूर्व हिंदू सम्मेलन में वनवाशी कल्याण परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री तिलक राज सिंह दांगी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संघ शताब्दी का वर्ष चल रहा है हमें हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना चाहिए और इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहना है, उन्होंने कहा कि हिंदू समाज भारत माता को अपनी मां मानता है ऐसा और किसी भी देश में आपने देखा नहीं होगा उन्होंने संघ स्थापना से लेकर अनेक विषयों पर मौजूद हिंदू समाज को विस्तार के साथ अवगत कराया।

इस अवसर पर मंच पर स्वामी शिवोम आश्रम के सन्यासी स्वामी भानुदास जी महाराज, उमेदसिंह जी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डीपी शर्मा जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया, वहीं गोविंदजी गौर द्वारा भारत माता की आरती कराई गई । इस अवसर पर मुखर्जी बस्ती के आयोजित हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाते हुए आयोजित भोज कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811