श्री गुरु चरणों की पूजा अर्चना कर अनेक भक्तों ने लिया आशीर्वाद
सी एल गौर रायसेन
मुखर्जी नगर स्थित शिवोम तीर्थ आश्रम पर परम पूज्य सदगुरुदेव स्वामी शिवोम तीर्थ जी महाराज का जन्म दिवस मंगलवार को आश्रम परिसर में गुरु परिवार से जुड़े हुए शिष्य साधकों के परिवार जनों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने गुरु गीता का पाठ किया एवं गुरुदेव की महा आरती पूजा अर्चना कर श्री गुरु चरणों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर आश्रम पर मौजूद परम पूज्य स्वामी निजानंद तीर्थ जी महाराज का भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं उनके हाथों से प्रसादी पाकर आशीर्वाद ग्रहण किया।

जन्मोत्सव कार्यक्रम में रायसेन, विदिशा, सागर, भोपाल, जबलपुर तथा बिहार से भी गुरुदेव के शिष्य रायसेन आए हुए थे, जिन्होंने उत्साह के साथ गुरुदेव का विशेष पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं आश्रम में महाप्रसादी पाकर धर्म का लाभ उठाया । इस मौके पर परम पूज्य स्वामी निजानंद तीर्थ जी महाराज ने सभी शिष्य साधक परिवारों को अपने हाथों से प्रसादी का वितरण करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया, भक्तों ने भी जय गुरुदेव के जयकारों के साथ जन्म उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।