Let’s travel together.

अवैध शराब के विरूध्द अभियान में सिलवानी पुलिस ने बडी मात्रा में अवैध शराब की जप्त

0 76

सिलवानी रायसेन।सिलवानी पुलिस नेनशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल 330 क्वाटर देशी मसाला मदिरा कीमती 33 हजार रूपये जप्त की हे।इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हे।

थाना सिलवानी पुलिस द्वारा नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा लगातार कारवाही की जा रही हे।इसी के तहत थाना क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर दविस की कार्यवाही की जा रही है और अवैध शराब बेचने व बनाने वालो पर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की गई है ताकी गांव एवं कस्बा में कोई शराब लाकर न बेच सके।

इसी अभियान के तहत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की संतोष पिता माखन रजक उम्र 40 साल निवासी ग्राम चिचोली फारेस्ट डिफो के पास सिलवानी गैरतगंज रोड पर रोड किराने अवैध विक्रय करने की नियत से रखे है जो सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर घेरा बंदी करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई दौराने कार्यवाही एक व्यक्ति को पकडा नाम पूछने पर संतोष पिता माखन रजक उम्र 40 साल निवासी ग्राम चिचोली का होना बताया एवं आरोपी के कब्जे से 330 क्वाटर देशी मसाला मदिरा कीमती 33 हजार रुपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्ता किया।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत अप.क्र. 07/26 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कारवाही में निरीक्षक पूनम सविता, सउनि भोजपाल शर्मा, सउनि हरिओम चौबे, आर. 437 अरविन्द कुमार, आर.
522 अनिल लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811