सिलवानी रायसेन।सिलवानी पुलिस नेनशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल 330 क्वाटर देशी मसाला मदिरा कीमती 33 हजार रूपये जप्त की हे।इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हे।
थाना सिलवानी पुलिस द्वारा नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा लगातार कारवाही की जा रही हे।इसी के तहत थाना क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर दविस की कार्यवाही की जा रही है और अवैध शराब बेचने व बनाने वालो पर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की गई है ताकी गांव एवं कस्बा में कोई शराब लाकर न बेच सके।
इसी अभियान के तहत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की संतोष पिता माखन रजक उम्र 40 साल निवासी ग्राम चिचोली फारेस्ट डिफो के पास सिलवानी गैरतगंज रोड पर रोड किराने अवैध विक्रय करने की नियत से रखे है जो सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर घेरा बंदी करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई दौराने कार्यवाही एक व्यक्ति को पकडा नाम पूछने पर संतोष पिता माखन रजक उम्र 40 साल निवासी ग्राम चिचोली का होना बताया एवं आरोपी के कब्जे से 330 क्वाटर देशी मसाला मदिरा कीमती 33 हजार रुपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्ता किया।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत अप.क्र. 07/26 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कारवाही में निरीक्षक पूनम सविता, सउनि भोजपाल शर्मा, सउनि हरिओम चौबे, आर. 437 अरविन्द कुमार, आर.
522 अनिल लोधी की सराहनीय भूमिका रही।