Let’s travel together.

विद्यार्थियों ने चौकी का किया भ्रमण, पुलिस ने साइबर अपराध व बाल अपराध की दी जानकारी

0 36

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

पीएम श्री माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने पुलिस चौकी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने विद्यार्थियों को चौकी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। पुलिस ने लॉकअप, अभिलेख कक्ष सहित चौकी में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी से बचाव, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, सोशल मीडिया पर सावधानियां तथा बाल अपराध से संबंधित कानूनों की विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस ने बच्चों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी। थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि आईपीएस , थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और आरक्षक कैसे बनते हैं। इस दौरान अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और चयन प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। थाना प्रभारी ने बताया कि आईपीएस अधिकारी बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

वहीं सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भर्ती राज्य स्तर पर आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से होती है, जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होते हैं।थाना प्रभारी के पद पर आमतौर पर सब इंस्पेक्टर या निरीक्षक स्तर के अधिकारी, अनुभव और विभागीय पदोन्नति के आधार पर नियुक्त किए जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस की जिम्मेदारियों, अनुशासन, कर्तव्य और समाज में पुलिस की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध, बाल अपराध और कानून संबंधी जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता से ही अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है। विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर जानकारी ली और इस भ्रमण को ज्ञानवर्धक बताया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक गण और समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811