-13 लाख रुपए से अधिक की राशि का कैश रखा हुआ था एटीएम के अंदर
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी की देहात थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एटीएम को लूटने का प्रयास करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। आरोपी दो युवक एटीएम सेंटर के अंदर घुस कर शटर डाल कर गैस कटर मशीन से इस एटीएम को काटने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस गश्त के दौरान जब पुलिस टीम जहां से निकली तो उनकी नजर एटीएम की शटर बंद होने पर पड़ी और अंदर से आवाज आई। तभी पुलिस ने दो युवकों को इसके अंदर से पकड़ा।इनके पास से गैस कटर सहित अन्य उपकरण जप्त किए गए बताया जाता है कि एटीएम के अंदर 13 लाख रुपए से अधिक का कैश रखा हुआ था।
देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी बड़ा बाजार में लगे एटीएम को रात्रि के समय लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया। वहीं जब पुलिस की गाड़ी गश्त के दौरान पहुंची तो उन्हें शटर तो लगी मिली लेकिन उस शटर के अंदर हलचल होने की आवाज सुनाई दी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी रोककर शटर खोली तो दो लुटेरे एटीएम को गैस कटर से काट रहे थे।
गुरुवार-शुक्रवार की रात राधा रमण मंदिर के पास स्थित एटीएम बूथ पर दोनो लूटेरे बूथ में अंदर पहुंचे और बूथ की शटर गिरा दी और अंदर बड़े ही आराम से एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने लगे।
सुबह चार बजे के आसपास देहात थाना पुलिस की गश्त की गाडी एटीएम बूथ की ओर से निकली,गश्त कर्मियों ने देखा की एटीएम बूथ की शटर बंद हैं पास जाकर देखा तो उसमें से आवाज आ रही थी। पुलिस कर्मियों ने बूथ की शटर देखा तो अंदर दो लुटेरे गैस कटर से मशीन को काटने का प्रयास कर रहे थे।
लुटेरों ने आधा काम कर लिया था मशीन के आगे के पल्लड को काट चुके थे,लेकिन जहां पैसा रखा होता है उस ट्रे तक नहीं पहुंचे उससे पहले पुलिस आ गई। लुटेरों का नाम अभिषेक सूर्यवंशी,मोहित सोनी दोनो ही बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनो लूटेरो से गैस कटर सहित अन्य कई उपकरण जब्त किए हैं।