Let’s travel together.

एटीएम को गैस कटर से काटने वाले दो युवक गिरफ्तार,एटीएम के अंदर घुस कैश लूटने का कर रहे थे प्रयास

0 89

- Advertisement -

-13 लाख रुपए से अधिक की राशि का कैश रखा हुआ था एटीएम के अंदर

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी की देहात थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एटीएम को लूटने का प्रयास करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। आरोपी दो युवक एटीएम सेंटर के अंदर घुस कर शटर डाल कर गैस कटर मशीन से इस एटीएम को काटने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस गश्त के दौरान जब पुलिस टीम जहां से निकली तो उनकी नजर एटीएम की शटर बंद होने पर पड़ी और अंदर से आवाज आई। तभी पुलिस ने दो युवकों को इसके अंदर से पकड़ा।इनके पास से गैस कटर सहित अन्य उपकरण जप्त किए गए बताया जाता है कि एटीएम के अंदर 13 लाख रुपए से अधिक का कैश रखा हुआ था।

देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी बड़ा बाजार में लगे एटीएम को रात्रि के समय लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया। वहीं जब पुलिस की गाड़ी गश्त के दौरान पहुंची तो उन्हें शटर तो लगी मिली लेकिन उस शटर के अंदर हलचल होने की आवाज सुनाई दी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी रोककर शटर खोली तो दो लुटेरे एटीएम को गैस कटर से काट रहे थे।


गुरुवार-शुक्रवार की रात राधा रमण मंदिर के पास स्थित एटीएम बूथ पर दोनो लूटेरे बूथ में अंदर पहुंचे और बूथ की शटर गिरा दी और अंदर बड़े ही आराम से एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने लगे।

सुबह चार बजे के आसपास देहात थाना पुलिस की गश्त की गाडी एटीएम बूथ की ओर से निकली,गश्त कर्मियों ने देखा की एटीएम बूथ की शटर बंद हैं पास जाकर देखा तो उसमें से आवाज आ रही थी। पुलिस कर्मियों ने बूथ की शटर देखा तो अंदर दो लुटेरे गैस कटर से मशीन को काटने का प्रयास कर रहे थे।

लुटेरों ने आधा काम कर लिया था मशीन के आगे के पल्लड को काट चुके थे,लेकिन जहां पैसा रखा होता है उस ट्रे तक नहीं पहुंचे उससे पहले पुलिस आ गई। लुटेरों का नाम अभिषेक सूर्यवंशी,मोहित सोनी दोनो ही बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनो लूटेरो से गैस कटर सहित अन्य कई उपकरण जब्त किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नप अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने किया सी सी रोड के निर्माण का भुमि पूजन      |     ग्राम सियरमऊ में नवरात्रि पर्व पर निकली चुनरी यात्रा     |     माधव नेशनल पार्क में टाइगर पर भारी पड़ी बलारपुर माता के भक्तों की आस्था     |     नगर पालिका का 318 करोड़ से अधिक का बजट पास, बहेगी विकास की गंगा     |     नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया      |     नगर निगम का बड़ा कदम, 43 करोड़ बकाया होने पर प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी सील     |     31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम     |     ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया     |     दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार     |     बरेली तहसीलदार अब होंगी विदिशा जिले की डिप्टी कलेक्टर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811