तारिक खान रायसेन
सीएम राइज़-2 स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोटा (राजस्थान) से पधारे प्रसिद्ध मोटिवेटर व टीवी कलाकार जूनियर अन्नू कपूर ने बच्चों को परीक्षा के डर से मुक्त रहने, आत्मविश्वास बनाए रखने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के अहम गुर सिखाए। उनके प्रेरक शब्दों से बच्चों में नई ऊर्जा और आत्मबल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान “बेटी बचाओ” विषय पर प्रस्तुत की गई शानदार प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया। इस प्रभावशाली संदेश ने छात्र-छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और संस्कारों की भावना को और मजबूत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया, तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंजता रहा।

इसी कार्यक्रम में एक खास और गौरवपूर्ण पहलू भी सामने आया। बहुत कम लोग जानते हैं कि जूनियर अन्नू कपूर का वास्तविक नाम मोहम्मद इक़बाल मंसूरी है। वे भारत के पहले ऐसे भारतीय मुस्लिम माने जाते हैं जिन्होंने महज़ 12 वर्ष की उम्र से सुंदरकांड कंठस्थ कर पाठ करना शुरू किया और आज वे कौमी एकता के प्रतीक के रूप में देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।
सुंदरकांड पाठ, खाटू श्याम भजनों और जागरणों के माध्यम से वे समाज को प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश दे रहे हैं। अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरे दिल में गीता भी है, बाइबिल भी और कुरआन भी। मैं सभी धर्मों का दिल से सम्मान करता हूं। यह मेरे पुरखों की जागीर है। मैं लोगों के दिलों में सिर्फ एक ही चीज रखना चाहता हूं हिंदुस्तान।
उनके ये शब्द सुनकर बच्चों से लेकर शिक्षक और अतिथि तक सभी भावुक और प्रेरित नजर आए। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए परीक्षा तनाव से उबरने का माध्यम बना, बल्कि धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत और देशप्रेम का मजबूत संदेश भी दे गया, जो लंबे समय तक सभी के दिलों में यादगार रहेगा।