रायसेन में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय ,महिला पुलिस थाना प्रभारी निशा अहिरवार ने किया बाजारों का भ्रमण
राहुल राजोरिया रायसेन
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को महिला थाना प्रभारी निशा अहिरवार अपनी टीम के साथ शासकीय कन्या परिसर पहुंचीं। यहां छात्राओं से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। टीम ने छात्राओं से यह भी जानकारी ली कि कहीं कोई उन्हें राह में या अन्यत्र परेशान तो नहीं करता।
महिला थाना प्रभारी निशा अहिरवार ने छात्राओं को समझाया कि यदि कोई अनावश्यक रूप से परेशान करे तो तुरंत डायल 112 पर कॉल करें, पुलिस तुरंत सहायता के लिए पहुंचेगी। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि वे सीधे महिला थाना भी संपर्क कर सकती हैं, जहां उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी।

दिन के समय छात्रावास परिसर में जागरूकता कार्यक्रम के बाद शाम 6 बजे के लगभग महिला थाना पुलिस ने शहर बाजार में भ्रमण किया। इस दौरान बिना कारण यहां–वहां खड़े युवकों से पूछताछ की गई और उन्हें अनावश्यक रूप से न रुकने की समझाइश दी।अभियान के दौरान महिला थाना प्रभारी निशा अहिरवार सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।