सुल्तानपुर रायसेन।देश अपनाए फाउंडेशन द्वारा 9 वी कक्षा के बच्चों के लिए चलाए जा रहे एक्टिजन प्रोग्राम के माध्यम से सतर्क जागरूक सक्रीय बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई जा रही हैं जिसके माध्यम से बच्चों को विभिन्न जानकारियां प्राप्त हो यही जिन में देश के मौलिक कर्तव्य , देश की मतदान प्रकिया हो चाहे देश का संविधान हो ऐसी सभी जानकारी बच्चों को बताई जा रही है ।
जिनका जिला स्तर पर सु.श्री सुप्रिया साथ ब्लॉक स्तर पर श्री कृष्णा दांगी इस कार्यक्रम को चलाने एवं शिक्षक के माध्यम से आयोजित कराने के लिए सहायता के साथ कार्यों का निरीक्षण कर रहे है।
वॉलेंटियर एवं समाज सेवी कृष्णा दांगी ने सुल्तानगंज हाई स्कूल में पहुंच कर इस कार्यक्रम की गतिविधियां करा रहे शिक्षक श्री देवी सिंह से कार्यक्रम का फीडबैक जाना साथ ही 9 बी कक्षा के बच्चों के साथ चर्चा कर सर्तक जागरूक सक्रीय होने के लिए बच्चों को मार्गदर्शित किया ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861