गौहरगंज दुष्कर्म मामले के विरोध में गढ़ी में सर्वसमाज का प्रदर्शन, आरोपी को फांसी देने की मांग; बाज़ार रहा बंद
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
गौहरगंज में हुई दुष्कर्म की घिनौनी घटना के विरोध में गुरुवार को गढ़ी और आसपास के गांवों के नागरिकों ने एकजुट होकर तीखा विरोध दर्ज कराया। सभी वर्गों के लोगों ने एकजुट होकर एसडीएम गैरतगंज को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी सलमान को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सज़ा देने या उसका एन्काउन्टर करने की मांग की गई है।

यह विरोध प्रदर्शन खेल ग्राउंड दशहरा मैदान में आयोजित किया गया, जहां जनप्रतिनिधियों ने सभी वर्गों के लोगों के बीच ज्ञापन सौंपा। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि चौरसिया, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष खालिद मंसूरी, और ग्राम पंचायत गढ़ी के नेतृत्व में यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी सरोज अग्निवंशी को दिया गया। प्रदर्शन में गढ़ी के साथ-साथ कढ़ैया, सांकल, हिनोतिया खास, बासादेही, अगरिया कलां जैसी ग्राम पंचायतों और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। विरोध स्वरूप सुबह से ही गढ़ी का बाज़ार पूर्ण रूप से बंद रहा।

प्रशासन और पुलिस बल रहा मौजूद
प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा। ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम पुलिस चौकी गढ़ी में भी आयोजित किया गया।

शांति सौहार्द की बैठक हुई
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद गढ़ी में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से एक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम सरोज अग्निवंशी, थाना प्रभारी श्री डीपी लोहिया, नायब तहसीलदार श्री हर्षबर्धन गुप्ता, चौकी प्रभारी गढ़ी उप निरीक्षक वीरेंद्र विश्वकर्मा पटवारी नंकिशोर अहिरवार नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने नागरिकों को शांति और सौहार्द बनाए रखने की समझाइश दी, जिसका सभी गणमान्य लोगों ने समर्थन करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।