एनसीसी युवाओ को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाने में सहायक उज्जवल भविष्य निर्माण के अवसर भी मिलते हैं- डॉ जैन
भोपाल। बाबूलाल गौर स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में 78 वे एन सी सी दिवस पर आयोजित समारोह का मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ संजय जैन ने कहा कि एन सी सी युवाओ को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाने में सहायक है ,एनसीसी युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति, आत्मविश्वास, संयम और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त माध्यम है, जो विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है इस अवसर पर सभी केडिट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी.

एनसीसी प्रभारी डॉ.संजय बाणकर ने कहा कि समय का सदुपयोग ही विद्यार्थियों को सफलता की राह पर आगे बढ़ाता है, एनसीसी में युवाओं को अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण के अवसर मिलते हैं .
मंच संचालन विजय और रितिका द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया। कार्यक्रम में डॉ चारूलता राठौड़ ,डॉ कीर्ति श्रीवास्तव ,डॉ सुषमा जादोन,डॉ अर्चना जैन डॉ पी एन राज सहित स्टाफ के कई सदस्य उपस्थित रहे लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने रंगारंग देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया
कार्यक्रम की प्रमुख प्रस्तुतियां
स्वागत नृत्य
साक्षी एवं मुस्कान ठाकरे द्वारा प्रस्तुत मनमोहक स्वागत नृत्य ने समारोह की शुरुआत को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
देशभक्ति गीत
दीपिका राजपूत, शानू राजपूत एवं आदित्य मिश्रा ने मधुर देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण में देशप्रेम की भावना को प्रखर किया।
महिषासुर वध–थीम आधारित नृत्य
रिया धनरे एवं गौरव आथिया के मुख्य अभिनय के साथ कैडेट्स ने सांस्कृतिक शक्ति और कलात्मकता से परिपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने मंच को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देशभक्ति पर नाट्य प्रस्तुति
कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचन में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और बलिदान जैसे प्रेरक मूल्यों को जीवंत रूप में दिखाया गया। नाटक में शंतनु पाठक, आदित्य मिश्रा, ओम राजपूत, रूपेश चन्द्र मिश्रा, गौरव आथिया, साक्षी कुशवाहा, सुजाता रबड़े, पूनम गुर्जर, ममता गुजराती, आयुषी जलोडिया एवं खुशी मीणा की उत्कृष्ट भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में अंडर ऑफिसर ए. करण ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं एनसीसी गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।