सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 की बालमपुर घाटी पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे जाम की स्थिति बन गई। विदिशा से भोपाल जा रहा ट्राला बुधवार सुबह 7 बजे बालमपुर घाटी चढ़ रहा था, लेकिन आधी घाटी ही चढ़ पाया था कि इससे आगे नहीं चढ़ पाया और ट्राला पीछे रिवर्स होने लगा। ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाए तो ब्रेक भी बहुत कम आ रहे थे। जबकि ट्राला के पीछे ही कई वाहन चल रहे थे, जिसमें दो वीडियो कोच बस भी थी। ट्राले के क्लीनर ने तुरंत उतरकर ट्राला रोकने के लिए घाटी से बड़े-बड़े पत्थर उठाकर ट्राले के पहियों के नीचे लगाए बड़ी मुश्किल से ट्राला आदि घाटी पर ही रुक पाया, तब कहीं ट्राला चालक ने राहत की सांस ली। यदि रिवर्स होते ट्राला को पत्थरों से नहीं रोका जाता तो, एक बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि ट्राला के पीछे कई छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए थे। ऐसे में अगर ट्राला पीछे की तरफ रिवर्स होने से नहीं रोका जाता तो अनहोनी हो सकती थी। वही ट्राले के बीच घाटी पर खड़े होने के कारण करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। गौरतलब है कि बालमपुर घाटी पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद भी शासन प्रशासन इस रोड की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है और न ही इस रोड को चौड़ा करा जा रहा है। जबकि इस रोड पर रोजाना हादसे हो रहे हैं। बालमपुर घाटी पर दुर्घटनाओं की वजह से लोगों की जान भी जा रही है। इसके बावजूद भी इस रोड को चौड़ा नही किया जा रहा है। अब देखना यह की ज़िम्मेदार अधिकारी कब नींद से जागते हैं और बालमपुर घाटी पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतेज़ाम करते हैं। जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post