सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज नगर के वार्ड नं. 13 में माँ शारदा दुर्गा उत्सव समिति प्रांगण में श्री ओम नवयुवक रामचरित्र मानस मण्डल एवं शारदा दुर्गा उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से एक सप्ताह तक चलने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन प्रारंभ हो गया है।

कथा के पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वार्ड 9 थाना कॉलोनी हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों ने शामिल होकर कलश धारण किया। मुख्य यजमान द्वारा सिर पर श्रीमद्भागवत ग्रंथ को रखे यात्रा में चल रहे थे। कथा व्यास के रूप में पं. श्री गौरवकृष्ण शास्त्री एवं पं. श्री हरीशचन्द्र शास्त्री अपनी अमृतमयी वाणी से कथा का रसपान करवाएंगे। कथा 7 नवंबर से प्रारंभ होकर निरंतर सात दिवस चलकर 14 नवंबर को समापन होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक होगी