Let’s travel together.

मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार चरम पर, जिम्मेदार विभाग मौन

0 269

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

औद्योगिक नगर मंडीदीप में जहां हजारों की संख्या में बड़ी-बड़ी उद्योगिक इकाइयां संचालित हैं!वहीं इनके बीच खुलेआम अवैध कबाड़ खाने फल-फूल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक कबाड़ खाने बिना किसी अनुमति के संचालित हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन कबाड़ व्यवसायों में फैक्ट्रियों से निकलने वाला औद्योगिक मलबा, स्क्रैप और केमिकल युक्त धातु अवैध रूप से खरीदा-बेचा जा रहा है। इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है! बल्कि सुरक्षा मानकों की भी खुली धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

जानकारों का आरोप है कि यह कारोबार औद्योगिक क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोगों और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। बावजूद इसके, संबंधित विभाग — जैसे प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नगर परिषद और उद्योग विभाग — कार्रवाई से बचते नजर आते हैं।

स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया है कि जब इन कबाड़ खाने में प्रतिदिन टनों के हिसाब से धातु और रासायनिक अवशेषों की खरीद-बिक्री होती है, तो प्रशासन आंखें क्यों मूंदे बैठा है! आखिर इन अवैध इकाइयों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

औद्योगिक क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार न केवल पर्यावरण के लिए खतरा बन चुका है, बल्कि यह औद्योगिक सुरक्षा कानूनों का भी उल्लंघन है। यदि समय रहते जिम्मेदार विभागों ने कार्रवाई नहीं की, तो यह समस्या आने वाले समय में गंभीर रूप ले सकती है।

इनका कहना है

उद्योगिक इकाईयो मे कबाड़ का कारोबार करने की कोई अनुमति नहीं दी जाती है!आप हमें बताइये कहा कहा कबाड़ खाने संचालित हो रहे है हम बेधानिक कार्यवाही करेंगे!

औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के मामले बढ़ रहे हैं! क्योंकि औद्योगिक फेक इकाइयों में चोरी करने के बाद चोर चोरी किया माल आसानी से कबाड़ खाने में भेज देते हैं!सतलापुर पुलिस द्वारा लगातार औद्योगिक इकाइयों में होने वाली चोरी करने वालो पर कार्रवाई की जा रही है!

विशाल चौहान एम पी आई डी सी, ई, ड, भोपाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811