रायसेन। जिले के सिलवानी के प्रतापगढ़ मढ़ई मेले में शामिल होने से पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार रायसेन के सागर भोपाल तिराहे पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में अल्प समय के लिए रूके इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इसके बाद वह सिलवानी के प्रतापगढ़ में आयोजित मढ़ई मेले में भी शामिल हुए।इस दौरान विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान का बेटा बताते है और पंजाब किसानों को देखने चले जाते है और खुद के गृह क्षेत्र में किसान खाद को लेकर परेशान हे सोयाबीन की फसल खराब होने की वजह से भी किसान परेशान है। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार से किसानों को मुआवजा दिए जाने की बात कहीं नहीं कहीं। लेकिन आपकी ही सरकार किसानों को मुआवजा नहीं दे पा रही है। उन्होंने की बड़े बड़े पैकेज अन्य राज्यों को मिल जाते है लेकिन मध्यप्रदेश को क्यो नहीं मिल रहा है। आज केन्द्रीय मंत्री हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव किसान हित में बात नहीं करना चाहते है। वही उन्होंने सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि भाजपा को अब उनकी जरूरत नहीं।

प्रतापगढ़ मढ़ई मेले में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष
प्रतापगढ़ मड़ई मेला में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और विधायक देवेंद्र पटेल ने की पूजा-अर्चना की और इसे आदिवासी संस्कृति की मिसाल बताया।
आदिवासी विकासखंड के ग्राम प्रतापगढ़ में आयोजित प्राचीन मड़ई मेले में शुक्रवार को प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल एवं उदयपुरा के पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल शैलेंद्र पटेल पहुंचे। उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता राजा धर्मवीर एवं बाबा नीलमणि शाह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। पारंपरिक वेशभूषा में बालिकाओं एवं युवाओं द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर पूरा मेला मैदान गूंज उठा। प्रतिवर्ष आयोजित यह मेला आदिवासी संस्कृति परंपरा और एकता का प्रतीक माना जाता है।

उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा आदिवासी और मुस्लिम समाज के लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। हम आदिवासी क्यों लड़ें आपकी राजनीति के लिए
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों की पहचान और संस्कृति को खत्म करने की साजिश कर रही है। आदिवासी समाज जंगल-जमीन का रखवाला है लेकिन उसे भाजपा सरकार द्वारा बेदखल किया जा रहा है। सिंघार ने कहा कि मैं जब विधानसभा में आदिवासियों की समस्याओं को उठाता हूं तो मुझे विरोधी कहा जाता है। प्रदेश में 25 साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन उसने आदिवासियों और किसानों के हित में कुछ नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा कि प्रतापगढ़ के प्राचीन देवी मंदिर तक जाने वाली सड़क तक का निर्माण नहीं हुआ, यह सरकार केवल किसानों के वोट लेना जानती है, किसानों के हित में काम नहीं करती। उन्होंने बड़ा देव से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना भी की।

सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल बोले भाजपा सरकार किसान विरोधी
सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। भावांतर योजना और मूंग भुगतान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं, जिससे आज भी अनेक किसानों को भुगतान नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों को जंगल-जमीन से बेदखल करने का काम कर रही है। पटेल ने आरोप लगाया कि “पूर्व विधायक अपने बेटे को सिलवानी विधानसभा से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। विकास के नाम पर सिलवानी विधानसभा में विनाश हुआ है नहरों और सड़कों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।
मेले के दौरान प्रशासन एवं पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।कार्यक्रम में वीरेंद्र रघुवंशी मदनपुर विश्वनाथ रघुवंशी गजेंद्र पटेल महेश पटेल राजीव रघुवंशी मौजूद थे।