Let’s travel together.

होलीउत्सव, रंगपंचमी, रमजान, को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित

0 564

जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित हिंदू उत्सव समिति एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी के पदाधिकारी रहे मौजूद

सी एल गौर

रायसेन। आगामी 18 मार्च को मनाए जाने वाले होली उत्सव एवं पवित्र रमजान को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित हिंदू उत्सव समिति एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक सोमवार को शाम के समय आयोजित की गई, जिसमें मौजूद समितियों के पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे और अपने सुझावों से प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में मौजूद एसडीएम एलके खरे एवं एसडीओपी आदिति भावसार थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने शांति समिति की बैठक में मौजूद सदस्यों से सुझाव मांगे। इस पर हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पति राम प्रजापति ने बताया कि होली उत्सव का जुलूस शहर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर से सुबह 10:00 बजे से जुलूस प्रारंभ किया जाएगा जो कि सागर मार्ग होते हुए भोपाल सागर तिराहा रामलीला गेट, महामाया चौक, सांची मार्ग, माता मंदिर चौराहा से होते हुए मालीपुरा, नरापुरा, तीपट्टा बाजार, राम जानकी मंदिर, पुराना कोतवाली होते हुए चोपड़ा मोहल्ले से होकर भोपाल रोड होते हुए गंज बाजार से होकर महामाया चौक पर होली का जुलूस का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में लगभग 50 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया कि वन विभाग के डिपो से होली समितियों के पदाधिकारियों को लकड़ी की व्यवस्था समय पर कराई जाए और जुलूस के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएं। उन्होंने बताया कि होली का जुलूस शांति एवं सद्भाव के वातावरण में शहर में मनाया जाए उन्होंने मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारियों को भी जुलूस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वही मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष फरहान अली ने समिति की बैठक में अपनी ओर से सुझाव देते हुए इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि शहर में शांति सद्भाव एकता भाईचारा बना रहे इसके लिए मैं और पदाधिकारी भी साथ चलेंगे। शहर में सद्भाव कायम रहे इसमें सभी नागरिकों को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिए। शांति समिति की बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारी लक्ष्मीकांत खरे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आदिति भावसार, थाना प्रभारी आशीष सप्रे, हिउस अध्यक्ष पति राम प्रजापति, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष फरहान अली, वरिष्ठ समाजसेवी महेश श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, बृजेश कुमार चतुर्वेदी, राकेश तोमर, राजेंद्र सिंह राठोर, बबलू ठाकुर, शंकर लाल चक्रवर्ती, भूपेंद्र ठाकुर, लखनचक्रवर्ती, विजय लोहट, मनोज यादव, संघर्ष शर्मा, मूलचंद कुशवाहा, मुकेश शर्मा, राधेश्याम सराठे, सी एल गौर, सहित अनेक गणमान्य नागरिक शांति समिति के सदस्य नगरपालिका एवं विद्युत मंडल के अधिकारी सहित पत्रकार गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन में निकला विशाल पथ संचलन,जगह जगह पुष्पवर्षा का किया स्वागत     |     अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन का रावण बनाकर किसानो ने किया रावण दहन     |     लायंस ऑफ विदिशा” के बैनर तले तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह अंतर्गत डेंटल जागरूकता कार्यक्रम     |     विजय दशमीं पर शस्त्र पूजा का हुआ आयोजन प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री सहित विधायक हुए शामिल     |     मंत्री करण सिंह वर्मा ने प्रभार वाले नहीं, गृह जिले में किया शस्त्र पूजन     |     तालाब में नहाते समय डूबा अधेड़     |     संकट भी हरते हैं रावण महाराज,रावण की प्रतिमा के प्रति ग्रामीणों की अटूट श्रद्धा     |     विजयादशमी के पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस लाइन रीवा में किया शस्त्र पूजन     |     पहली बार बदली परम्परा: अफसरों के साथ,जनप्रतिनिधियों ने भी शस्त्र पूजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811