सामान्य महिला पुरुष आरक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग के ही प्रत्याशी को टिकट दे वरना विरोध करेगा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज
भोपाल। नगर पालिका नगर निगम के चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसको लेकर सामाजिक संगठनों की बैठक का दौर जारी है, हर समाज अपने वर्ग के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में लाकर नगर सरकार में बिठाना चाहता है शासन की नीति के अनुसार नगर पालिका नगर निगम में आरक्षण किया जा चुका है आरक्षण का लाभ सभी को मिले परंतु आरक्षण के बाद किसी के अधिकार का हनन नही हो इस बात को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक की गई बैठक में वर्तमान परिपेक्ष में नगर पालिका नगर निगम चुनाव को लेकर की चर्चा हुई जिसमें राजनीतिक राष्ट्रीय दल एवं अन्य दल सरकार चुनाव आयोग से मांग की गई कि जो भी सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है उन सीटों पर सामान्य वर्ग के ही पुरुषों को प्रत्याशी बनाने का अवसर प्रदान करें वैसे सामान्य महिला के लिए सामान्य महिला ही प्रत्याशी होना सुनिश्चित है परंतु सामान्य सीट पर महिला एवं अन्य आरक्षित वर्ग प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ जाते हैं जिसके कारण आरक्षित सामान्य वर्ग के पुरुषों के अधिकारों का हनन होता है सामान्य वर्ग के पुरुषों के अधिकारों का हनन को रोका जाए और जहां जहां पर सामान्य वर्ग के लिए सीट आरक्षित है वहां सामान्य वर्ग के ही पुरुष को चुनाव मैदान में उतारा जाए उन्हीं टिकट दिया जाए किसी भी राजनीतिक दल द्वारा सामान्य आरक्षित सीट पर अन्य किसी वर्ग एवं महिला को टिकट दिया गया तो उसका विरोध अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश इसका विरोध करेगा साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश मांग करता है कि यह स्थिति आने वाले विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव में भी बरकार रखी जाए
वैसे भोपाल में कुल 44 सीट आरक्षित है उनमें से 22सीटें आरक्षित सामान्य महिला वर्ग के लिए है,शेष 22 सीट जो सामान्य है, पर सामान्य वर्ग के पुरुषों को ही अवसर प्रदान करें,
अखिल भारती ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश की एक मांग थी जिस वार्ड में जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में है उस वार्ड से उसी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाए बाहर के वार्ड के व्यक्ति को प्रत्याशी ना बनाया जाए इस मांग को कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया एवं भारतीय जनता पार्टी संगठन की बैठक में भी उसे स्वीकार कर लिया गया है,इसके लिए दोनों राष्ट्रीय दलों को बहुत-बहुत आभार साथ ही अन्य राजनीतिक दलों से भी आग्रह निवेदन है कि इस नीति का पालन करें ! आज की बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संगठन के प्रतिनिधि पंडित महेंद्र मिश्रा पंडित विरेंद्र तिवारी ,प्रत्युष त्रिपाठी ,विनोद पाण्डेय ,पंडित विरेंद्र त्रिपाठी ,पंडित राम बहोरि शुक्ला ,पंडित आनंद पाठक ,पंडित श्याम मिश्रा ,पंडित नरेंद्र मिश्रा ,पंडित सत्यनारायण तिवारी, पंडित रमेश मिश्रा ,पंडित आशीष तिवारी, पंडित सुनील दुबे ,पंडित राकेश पाठक, पंडित आशीष तिवारी, पंडित संदीप मिश्रा, पंडित विकाश तिवारी, पंडित मयूर पंडित चिंटू पाठक ,पंडित अजय मिश्रा ,पंडित योगेश मिश्रा ,पंडित अंकित मिश्रा, पंडित अमन पाठक ,पंडित राजेश मिश्रा पंडित मुकेश झा ,पंडित अजय त्रिपाठी ,पंडित आदर्श पाण्डेय, शैलेंद्र व्यास ,श्याम सुंदर शर्मा ,अनिल वाजपेई,प्रभात पांडे ,श्रीमती सावित्री तिवारी ,श्रीमती शारदा शर्मा ,श्रीमती पूर्वा त्रिवेदी ,श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती श्वेता द्विवेदी ,आस्था शर्मा ,ज्योति तिवारी ,पूजा भार्गव, मंजु शर्मा ,कविता शर्मा ,सविता शर्मा ,कल्पना शुक्ला एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी आशीष द्विवेदी एवं नरेंद्र मिश्रा ,सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे !!