रायसेन। सावन के महीने देवाधिदेव भगवान महादेव माता पार्वती की उपासना आराधना का अलग ही महत्व है। शिव महापुराण कथा में यह उल्लेख है कि शिवभक्तों द्वारा बाबा औघड़ानी पूजन करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
इसी आकांक्षा को लेकर शगुन गार्डन मुखर्जी नगर रायसेन में 25 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है इसी को लेकर आज मुखर्जी नगर में एक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकली कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
आयोजक चन्द्रकला दौलतराम पाठक हैं। एवं गार्डन के संचालक दिनेश अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसी अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, प्रदीप राठौर कल्याण विकास नामदेव पवन खत्री अभिषेक राठौर आदि ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा का वाचन आचार्य पण्डित घनश्याम शर्मा के श्रीमुख से किया जाएगा। कथा रोजाना दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।