मनोज बैरागी सरदारपुर धार
धार जिले के सरदारपुर में सोमवार को कांग्रेस द्वारा सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया । विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनपद पंचायत के पास श्री गणेश मंदिर पर संपन्न हुआ। विधायक ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है। ताकि सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी हो, नष्ट फसलों का उचित फसल बीमा व मुआवजा दिया जाए, खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हो तथा नकली खाद, बीज, दवाई बनाने वाली कंपनियों पर उचित कार्रवाई की जाए। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता किसान शामिल हुए।