मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 हद से रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 40 किलोमीटर मार्ग पर रोजाना 4 से 5 दुर्घटना होना आम बात हो गई है। इन हादसों के कारण सलामत पुर थाना, सांची थाना, दीवानगंज पुलिस चौकी, सुखी थाना की पुलिस खासा परेशान हो रही है।
दोपहर के समय मुकेश साहू दीवानगंज निवासी अपने ट्रैक्टर ट्राली में सोयाबीन भरकर अपने घर दीवानगंज आ रहा था तभी सामने गहरे गड्ढे , और वाहन आ जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होते हुए रोड से नीचे 10 फीट गहरी खाई में उतर गए। वह तो गनीमत रही की ट्रैक्टर ट्राली ने
पलटी नहीं खाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वही बालमपुर मिलिट्री कैंप से आगे ईंटों से भरा 407 वाहन अनियंत्रित होते हुए रोड से नीचे उतर गया। वह तो गनीमत रही कि वाहन थोड़े और आगे नहीं बड़ा नहीं तो 20 फीट गहरी पुलिया में जा गिरता जिससे बड़ा हादसा हो जाता। रोजाना इतने हादसे होने के बावजूद बावजूद भी एमपी आरडीसी द्वारा रोड का चौड़ीकरण नहीं किया जा है। वही रोड पर हुए गहरे गहरे गड्ढे के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। कई मोटरसाइकिल चालक इन गड्ढों में मोटरसाइकिल का पहिया आ जाने के कारण रोज गिर रहे हैं। इसके बावजूद भी गढ़ों को नहीं भरा जा रहा है। इन गड्ढों ने अब बड़ा रूप ले लिया है। 8 इंच चौड़े और 10 इंच से ज्यादा गहरे हो चुके हैं। जो हादसों को न्योता दे रहे हैं।