बालमपुर घाटी पर सीमेंट से भरे ट्रक के ब्रेक हुए फेल,100 फीट पीछे रिवर्स होते हुए खाई में गिरने से बाल बाल बचा
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर विदिशा से भोपाल जा रहा सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक के बालमपुर घाटी पर चढ़ते वक्त ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होते ही ट्रक पीछे रिवर्स होने लगा। ट्रक ड्राइवर केशव राजपूत निवासी सागर ने ट्रक को संभालने की कोशिश की लेकिन ट्रक में अत्यधिक लोड होने के कारण ट्रक पीछे रिवर्स होते ही चला गया। क्लीनर ने ट्रक के पीछे के पहियों में पत्थर पटककर रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक धीरे-धीरे रिवर्स होते हुए लोहे की रेलिंग से जा टकराया तब जाकर रुका अगर ट्रक थोड़े और पीछे चला जाता तो 20 फीट गहरी खाई में पलट जाता। जिससे आज फिर एक बड़ी दुर्घटना हो जाती। जिस जगह ट्रक रुका है उसी के पास में थोड़ी दूरी पर 20 फीट गहरी खाई थी। जिसमे ट्रक पलट सकता था। जिसे जान माल की हानि होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। कुछ देर के लिए बालमपुर घाटी पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। ट्रक ड्राइवर केशव राजपूत ने बताया की देर रात सागर से सीमेंट भरकर भोपाल जा रहा था तभी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। अगर ट्रक समय रहते नहीं रख पाता तो काफी नुकसान पहुंच सकता था। बालमपुर घाटी पर आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। बालमपुर घाटी की ऊंचाई अधिक होने के कारण विदिशा की तरफ से आ रहे ट्रक ड्राइवर स्पीड से गाड़ी चढ़ाते हैं स्पीड के चढ़ाने के कारण ट्रक ड्राइवर ट्रक को नहीं संभाल पाते और हादसा हो जाता है ज्यादातर देखने में ट्रकों के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसे होते रहते हैं। अभी तक एक दर्जन से ज्यादा ट्रक बालमपुर घाटी पर पलट चुके हैं।
वही विदिशा से भोपाल की तरफ जा रही कार दीवानगंज पुरानी चौकी के सामने माइल स्टोन से जा टकराई। जिससे गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि की उसमे बैठे सभी यात्री सुरक्षित बच गए। भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं रोज 4 से 5 हादसे होना आम बात हो गई है। इन हादसों के कारण तीन थानों की पुलिस रोज परेशान हो रही है।