रजनी खेतान इंदौर
एमपी वूमन फेस्टिवल में समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 57 प्रमुख महिला संस्थाओं को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इन्हीं में ‘सिल्वर सखी’ संस्था को भी उसके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में प्रसिद्ध टीवी एवं फ़िल्म अभिनेत्री अपरा मेहरा और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
यह कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज एवं संस्था लव यू ज़िंदगी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

अपने संबोधन में अपरा मेहरा ने कहा, “महिलाओं को सशक्त होकर अपनी पहचान स्वयं बनानी होगी।”
इस अवसर पर ‘सिल्वर सखी’ की ओर से शारदा उपाध्याय (डायरेक्टर), रजनी खेतान, श्वेता श्रीवास्तव, नीतू मित्तल, और ज्योति श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।