भोपाल। मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय खादी उत्सव 2025 भोपाल हाट मे दिनांक 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय खादी उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बाँध दिया।है आज उत्सव के मुख्य आकर्षण में सांग्स ऑफ़ इंडिया के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ रहीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के भजन गीत से हुई, इसके बाद नये पुराने गीत क्या खूब लगती हो, तेनु इतना प्यार करा, ये समा समा सुहाना,प्यार हुआ इकरार हुआ है, प्यार से फिर क्यों डरता है दिल””तेरे बिना ज़िंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं,मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू तेरा बन जाऊँगा, तेरा बन जाऊँगा केसरिया तेरा इश्क़ है पिया” जानेमन जानेमन, चाँद सी मेहबूबा हो मेरी जैसे गीतों को मुकेश येसुदास तिवारी, सुनील सोन्हिया, नीलम कुमारी ने अपनी आवाज दी कार्यक्रम का संचालन वर्षा मिश्रा एवं सुनील सोन्हिया ने किया।पूरे कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली।

खादी उत्सव में उमड़ी भीड़ ने गीत-संगीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का तालियों से उत्साहवर्धन किया। आयोजकों का कहना था कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल हमारी लोक परंपरा को जीवित रखते हैं बल्कि खादी और स्वदेशी आंदोलन के संदेश को भी जन-जन तक पहुँचाते हैं