सांची रायसेन सेदेवेंद्र तिवारी
बेतहाशा गर्मी पड़ने के साथ ही अब आसमान में छाए घने बादलों तथा मामूली बूंदाबांदी ने मानसून आने का संकेत दे दिया । गर्मी से भी राहत मिल गई।
बेतहाशा गर्मी से लोग परेशान हो उठे थे आज रात में तेज हवा के साथ सुबह से ही आसमान में घने बादलों ने डेरा जमा लिया तथा हल्की बूंदाबांदी ने मानसून के संकेत दे दिए हैं हालांकि अनेकों स्थानों पर तेज छींटे भी पड़ गये है नगर में तापमान में गिरावट के साथ ही गर्मी में कमी दिखाई देने लगी है तथा आसमान में बादलों ने अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है इससे साफ दिखाई दे रहा है कि अब मानसून की दस्तक भी शीघ्र होगी इस हवा पानी से लगातार बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ाने लगीं है बिजली कर्मचारी भी बिजली व्यवस्था सुचारू बनाए रखने की कवायद में जुटे दिखाई दे रहे हैं परन्तु नगर में अनेक स्थानों पर आज भी पानी निकासी व्यवस्था की ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यान नहीं पहुंच पा रहा है जिससे तेज बारिश शुरु होते ही नगर की तमाम गंदगी सड़कों पर आने से मुसीबत खड़ी कर सकती हैं जिससे न केवल गंदगी बल्कि बदबू फैलने से भी लोग आशंकित दिखाई दे रहे हैं हालांकि अनेकों बार बारिश पूर्व सफाई की मांग की जा चुकी है तब प्रशासन को सुध लेने की फुर्सत नहीं मिल पा रही है न ही सम्बन्धित ही नगर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी से रुबरु होने की हिम्मत ही जुटा सके हैं हालांकि नगरीय निकाय चुनाव भी सर पर आ चुके हैं अधिकारी कर्मचारी चुनाव व्यवस्था में जुटे हुए हैं दूसरी ओर नागरिकों को बारिश में मूलभूत सुविधाओं की दरकार भी बनी हुई है ।