Let’s travel together.

साँची में मची पेयजल के लिये त्राहि-त्राहि

0 56

- Advertisement -

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

आज सुबह से ही हर दिन की तरह लोग नल चलने का इंतजार करते रहे परन्तु ट्यूवैल मोटर जल जाने से पूरी तरह पेयजलापूर्ति प्रभावित रही लोग यहां वहां भटकने पर मजबूर दिखाई दिए।
जानकारी के अनुसार इस विख्यात नगर की आज सुबह से ही पेयजलापूर्ति प्रभावित रही रोज की भांति लोग नल आने की बाट जोहते रहे परन्तु सारा दिन इंतजार करने के बाद भी पेयजलापूर्ति नहीं बनाई जा सकती जिससे लोगों को सारा दिन पेयजल के गंभीर संकट से जूझना पड़ा । वैसे भी आज रविवार का अवकाश होने के कारण न तो अधिकारी ने ही कर्मचारी ही आ सके जबकि नगर परिषद में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ही व्यवस्था में जुटे दिखाई दिए पेयजलापूर्ति के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे लोगों को उदासीनता ही हाथ लगी जबकि इस समय चुनावी गतिविधियां जारी है तथा निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश भी दिए हैं कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालय मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा परन्तु अपनी ऊंची पहुंच तथा रसूख के चलते निर्वाचन आयोग के आदेश भी हवा में उठा दिया जाता है जबकि पेयजल की दर में बृद्धि भी हो चुकी है जब उपभोक्ता समय पर भुगतान नहीं करता तब उसपर पेनाल्टी ठोंक कर वसूली कर ली जाती है परन्तु सुविधा उपलब्ध कराने में सम्बंधित नगर वासियों को भगवान भरोसे छोड़ चैन की नींद लेते रहते हैं जबकि सरकार से मनमाने वेतन के बदले सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो जाते हैं जिसका खामियाजा सीधे तौर पर आम जनता को भुगतना पड़ता है तथा ऐसी भयावह गर्मी के चलते पेयजल भी नसीब नहीं हो पाता जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती हैआज दिन भर पानी की समस्या से जूझते लोग भटकने पर मजबूर रहें। इस मामले में जब जलसुपरवायजर बिहारी सेन का कहना है कि मोटर जल गई थी जिससे समस्या खड़ी हो गई हम अभी मोटर सुधरवा कर लाये है तथा ट्यूवैल में डालेंगे तथा प्रयास करेंगे शीघ्र जलापूर्ति की जाये। किसी कारण वश आज जलापूर्ति नहीं की जा सकी तो सोमवार को जलापूर्ति करने के प्रयास करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पटवारी की बहाली के लिए महिलाओं ने विधायक सुरेंद्र पटवा के नाम सोपा ज्ञापन     |     हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर मंडीदीप में निकला चल समारोह     |     राजीव गांधी बस स्टेन्ड पर नगर प्रशासन की अतिक्रमण की कार्यवाही से मचा हड़कंप     |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा मंडल बैठक सम्पन्न     |     हिंदू नया वर्ष के उपलक्ष में सनातन धर्म प्रेमियों ने निकाली विशाल वाहन रैली, भगवामय हुई शहर की सड़कें     |     मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक के सेकंड फेज के कार्यों की समीक्षा की     |     महाकालेश्वर मंदिर में आज मंदिर की ध्वजा बदली गई     |     जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया     |     आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811