सुरेंद्र जैन रायपुर
रविवार को अग्रवाल युवा मंडल द्वारा आयोजित “अग्रथॉन – एक दौड़ स्वदेशी की ओर” में राजधानी रायपुर के हजारों युवाओं ओर बच्चो ने दौड़ लगाई जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया
अग्रवाल युवा मंडल द्वारा अग्रथॉन एक दौड़ स्वदेशी की ओर का यह ऐतिहासिक आयोजन मरीन ड्राइव से हुआ, जिसमें 2500 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी ने पूरे उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि IAS रजत बंसल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर IAS वासु जैन एवं IPS इशु अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रथॉन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि स्वास्थ्य, एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश देने वाली पहल है। युवाओं का उत्साह और समाज की भागीदारी इसे और प्रेरणादायी बनाती है।
मार्ग और वातावरण
दौड़ की शुरुआत मरीन ड्राइव, तेलीबांधा से हुई जो घड़ी चौक और कैनाल लिंक रोड होते हुए पुनः मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग पर समाज के लोगों ने धावकों का उत्साहवर्धन किया। शहरवासियों ने भी इस आयोजन को सराहा और बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

नेतृत्व और संचालन
इस सफल आयोजन का संचालन अध्यक्ष सी.एस. सौरभ अग्रवाल, महामंत्री वेदान्त अग्रवाल एवं कार्यक्रम निदेशक अभिषेक टेक्रिवाल के नेतृत्व में हुआ।
युवा मंडल प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं कमल अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन समाज में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और स्वदेशी को अपनाने का संदेश लेकर आया है।
अध्यक्ष का संदेश
अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा “अग्रथॉन समाज को एकजुट करने और युवाओं में उत्साह जगाने का प्रेरणादायी प्रयास है। समाज के सभी वर्गों की भागीदारी इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाती है।”
विजेताओं का सम्मान
विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए –
• ओपन (मेल) – प्रथम अमरदीप पाल, द्वितीय रोहित सरोज, तृतीय दिव्यांश
• ओपन (फीमेल) – प्रथम रुक्मणी साहू, द्वितीय भगवती यादव, तृतीय ब्यूटी प्रसाद
• अग्रवाल (मेल) – प्रथम शिवम् अग्रवाल, द्वितीय आदित्य अग्रवाल
• अग्रवाल (फीमेल) – प्रथम अंकिता अग्रवाल, द्वितीय स्वाति गोयल
• सीनियर केटेगरी – श्री पवन धनगर जी
टीम और सहयोग

अग्रवाल युवा मंडल की पूरी टीम —
मनमोहन अग्रवाल , योगी अग्रवाल , युवा मंडल प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं श्री कमल अग्रवाल महामंत्री वेदान्त अग्रवाल , कोषाध्यक्ष हर्षित अग्रवाल , संगठन मंत्री सौरभ अग्रवाल , सलाहकार नितिन अग्रवाल आयुष मुरारका, शुभम् चौधरी, स्पर्श अग्रवाल तथा समाज के अन्य वरिष्ठ जन के अथक प्रयासों और मार्गदर्शन से यह आयोजन सफल रहा।

आभार और भविष्य की योजना
अग्रवाल युवा मंडल ने मीडिया, प्रशासन, पुलिस, स्वयंसेवकों और समाज के वरिष्ठजनों का विशेष आभार व्यक्त किया। मंडल ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक और जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।