शहर में धूमधाम के साथ निकाली गई लड्डू गोपाल के विमानो की विशाल शोभायात्रा
सी एल गौर रायसेन
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी बुधवार को जल झूलनी डोल ग्यारस के पावन अवसर पर शहर के गंज बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर से शाम 5 बजे नगर के सभी विमानो की विशाल शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकल गई ।
शोभा यात्रा गंज बाजार, भोपाल मार्ग, पुराना थाना कोतवाली, राम जानकी मंदिर, तीपट्टा बाजार, दुर्गा चौक, माता मंदिर चौराहा, सांची मार्ग, महामाया चौक होते हुए श्री रामलीला गेट के भीतर से होकर प्राचीन मिश्र तालाब पहुंची। इस दौरान भगवान के दर्शनों के लिए शहर में भक्तों की भीड़ लगी रही कहीं पूजा आरती तो कहीं भजन कीर्तन के साथ बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शोभा यात्रा में शामिल होकर चल रहे थे, नगर में जगह-जगह भगवान की आरती उतार कर लोगों ने आशीर्वाद लिया एवं प्रसादी ग्रहण की ।

विमानो की शोभायात्रा प्राचीन मिस्र तालाब पर पहुंची जहां भगवान लड्डू गोपाल की विशेष महा आरती का आयोजन किया गया, इसके पश्चात भगवान को जलपान ग्रहण कराया गया, इसके पश्चात विमान की शोभा यात्रा से सभी विमान वापस रात्रि अपने-अपने स्थान के लिए रवाना हुए । नगर के विभिन्न मोहल्ले से एवं विभिन्न समाजों के धर्म प्रेमियों ने अपने-अपने विमान सजा कर शोभा यात्रा में शामिल किए थे, इस प्रकार

से डोल ग्यारस के पावन अवसर पर शहरी क्षेत्र से लेकर गांव-गांव में भगवान लड्डू गोपाल के विमानो की शोभायात्रा उत्साह जनक वातावरण में जय कारे लगाते हुए निकली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमीयों ने शामिल होकर धर्म का लाभ लिया।
शोभायत्रा में कलाकारों ने दिखाएं कर्तव्य
डोल ग्यारस के पावन पर्व पर निकल गई विमान की शोभा यात्रा के दौरान अखाड़े भी साथ चल रहे थे, जिसमें कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कर्तव्य दिखाए जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शामिल हुए।

शोभायात्रा में कई विमान हुए शामिल
विमानों की शोभा यात्रा में दादाजी दरबार, प्रजापति समाज, ब्राह्मण समाज, विश्वकर्मा समाज, अस्पताल माता मंदिर, रजक समाज सहित एक दर्जन विमान की शोभायात्रा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई, जिसमें बड़ी सख्या में सनातन धर्म प्रेमी उत्साह के साथ शामिल हुए।