Let’s travel together.

रिमझिम बारिश के बीच विमान में बैठकर जल विहार करने सड़क मार्ग से निकले लड्डू गोपाल

0 72

शहर में धूमधाम के साथ निकाली गई लड्डू गोपाल के विमानो की विशाल शोभायात्रा

सी एल गौर रायसेन

प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी बुधवार को जल झूलनी डोल ग्यारस के पावन अवसर पर शहर के गंज बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर से शाम 5 बजे नगर के सभी विमानो की विशाल शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकल गई ।

शोभा यात्रा गंज बाजार, भोपाल मार्ग, पुराना थाना कोतवाली, राम जानकी मंदिर, तीपट्टा बाजार, दुर्गा चौक, माता मंदिर चौराहा, सांची मार्ग, महामाया चौक होते हुए श्री रामलीला गेट के भीतर से होकर प्राचीन मिश्र तालाब पहुंची। इस दौरान भगवान के दर्शनों के लिए शहर में भक्तों की भीड़ लगी रही कहीं पूजा आरती तो कहीं भजन कीर्तन के साथ बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शोभा यात्रा में शामिल होकर चल रहे थे, नगर में जगह-जगह भगवान की आरती उतार कर लोगों ने आशीर्वाद लिया एवं प्रसादी ग्रहण की ।

विमानो की शोभायात्रा प्राचीन मिस्र तालाब पर पहुंची जहां भगवान लड्डू गोपाल की विशेष महा आरती का आयोजन किया गया, इसके पश्चात भगवान को जलपान ग्रहण कराया गया, इसके पश्चात विमान की शोभा यात्रा से सभी विमान वापस रात्रि अपने-अपने स्थान के लिए रवाना हुए । नगर के विभिन्न मोहल्ले से एवं विभिन्न समाजों के धर्म प्रेमियों ने अपने-अपने विमान सजा कर शोभा यात्रा में शामिल किए थे, इस प्रकार

से डोल ग्यारस के पावन अवसर पर शहरी क्षेत्र से लेकर गांव-गांव में भगवान लड्डू गोपाल के विमानो की शोभायात्रा उत्साह जनक वातावरण में जय कारे लगाते हुए निकली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमीयों ने शामिल होकर धर्म का लाभ लिया।

 

शोभायत्रा में कलाकारों ने दिखाएं कर्तव्य

डोल ग्यारस के पावन पर्व पर निकल गई विमान की शोभा यात्रा के दौरान अखाड़े भी साथ चल रहे थे, जिसमें कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कर्तव्य दिखाए जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शामिल हुए।

शोभायात्रा में कई विमान हुए शामिल

विमानों की शोभा यात्रा में दादाजी दरबार, प्रजापति समाज, ब्राह्मण समाज, विश्वकर्मा समाज, अस्पताल माता मंदिर, रजक समाज सहित एक दर्जन विमान की शोभायात्रा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई, जिसमें बड़ी सख्या में सनातन धर्म प्रेमी उत्साह के साथ शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811