– जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा रहे मौजूद
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दीवानगंज में नए पंचायत भवन का बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ,जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने फीता काट कर लोकार्पण किया। इस मौके पर सरपंच, सचिव, पंच और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

क्षेत्रीय विधायक ने भवानी चौक पर स्थित गणपति बप्पा की झांकी पर विधि विधान से पूजन किया।कार्यक्रम से पहले सरस्वती की पूजा अर्चना कर कन्याओं की पूजा की गई। इस दौरान छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। क्षेत्रीय विधायक को लड्डुओं से तोल कर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।राकेश शर्मा और यशवंत मीणा द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि में कई वर्षों से इस क्षेत्र में विकास कार्यों में लगा हुआ हूं कई वर्ष पहले कई ऐसे गांव थे जहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं थी लेकिन अब काफी हद तक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो गई है कई वर्षों पहले दीवानगंज क्षेत्र के आसपास के लगे हुए गांव में रोड नहीं बने हुए थे जिसकी हमेशा मेरे पास ग्रामीणों द्वारा शिकायत आती थी लेकिन अब बीजेपी की सरकार में रहते हुए मेने निनोद ,जमुनिया, कयामपुर ,संग्रामपुर, बरजोरपुर, काली टोर ,पिपरई,ग़ीदगढ़, सेमरा बनखेड़ी, आदि गांव के लिए अटूट प्रयास करने के बाद रोड की सुविधा मिल गई है। कई गांव में रोड बनकर तैयार हो गए हैं। तो कई गांव में रोड पर काम चल रहा है। बरजोरपुर गांव में तो चारों तरफ से रोड बन चुके हैं कोई भी गांव का व्यक्ति चारों तरफ से इस गांव में पहुंच सकता है।
सांची विकासखंड के अंतर्गत कई विकास कार्य हो रहे हैं और आगे भी मेरे कार्यकाल में होते रहेंगे। इस मौके पर दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, सलामतपुर मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, सांची मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, मनोज अग्रवाल, हरीश मालवीय, दातार सिंह,मनोज अग्रवाल, एमएल अहिरवार, सचिव रामप्रसाद मालवीय, दीवानगंज प्राचार्य प्रभारी प्रीति कहार आशा कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आसपास क्षेत्र के सरपंच और गण मान्य नागरिक मौजूद रहे।