इंदौर। मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा उत्प्रेरित एवं प्रायोजित आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे जयंती समारोह के तृतीय दिवस में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राष्ट्र निर्माण में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे का योगदान पर डॉ. सविता खरे, प्रोफेसर एंड डीन, स्कूल ऑफ केमिकल साइंसेस, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा व्याख्यान दिया गया। प्राचार्य, डॉ. आनंद निघोजकर महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल साइंसेज इंदौर, डायरेक्टर, डॉ. इरा बापना, महाराजा रणजीत सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन ,इंदौर के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

दूसरे सत्र में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसके अंतर्गत ४ राउंड कराए गए। पहले राउंड में स्क्रीनिंग करवाई जिसमें अलग अलग विद्यालयों तथा महाविद्यालय के कुल ५० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । जिसके दौरान कुल ६ टीम 3-3 विद्यार्थियों की बनाई गई। जिसमें श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल, सन्मती हायर सेकेंडरी स्कूल, श्री वैष्णव एकेडमी, श्री नीमा विद्या निकेतन,गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल तथा महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज शामिल थे।
इन ६ टीमो द्वारा पहला राउंड खेला गया। दूसरे तथा तीसरे राउंड्स में ४ टीमें खेली जिसके अंतर्गत प्रथम स्थान पर श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय स्थान पर श्री वैष्णव एकेडमी, तृतीय स्थान पर महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज रहे, एवं सांत्वना पुरस्कार श्री नीमा विद्या निकेतन को दिया गया।विजेता टीमों को श्रीमती हरशरण कौर माखीजा की स्मृति में ५००० रु की नगद राशि दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय तथा अन्य विद्यालयों के ७० से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापक, डॉ. शिफा गोयल, डॉ. मितेश चौधरी, डॉ. मनोज जोशी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. शीतल भसीन, प्रो. दीपांशु पाण्डेय, प्रो. प्रतिभा जैन, प्रो. मोहिनी एवं श्री विनय श्रीवास्तव, अमित थूलेकर , श्रीमती संजुला वर्मा एवं विद्यार्थी तुषार मीणा, भुवनेश्वरी तिवारी व कृतिक शर्मा का विशेष योगदान रहा।
प्रतियोगिता के क्विज मास्टर डॉ. दीपक शर्मा रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रो सीमा शिन्त्रे व आभार डॉ. लाल कुमार चंदेल ने माना।
