इंदौर। मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा उत्प्रेरित एवं प्रायोजित आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे जयंती समारोह का शुभारंभ डॉ. राजीव दिक्षित, डायरेक्टर, कॉलेज डेवलपमेंटल काउंसिल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, श्रीमती साक्षी पाण्डेय, प्राचार्य, कस्तुरबा कन्या विद्यालय, प्राचार्य, महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल साइंसेज इंदौर, डॉ. आनंद निघोजकर, डायरेक्टर, डॉ. इरा बापना, महाराजा रणजीत सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन ,इंदौर एवम् कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक शर्मा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल साइंसेज इंदौर के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर मां सरस्वती का माल्यार्पण तथा आचार्य पीसी रे को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. आनंद निघोजकर एवं डॉ. शीतल भसीन के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण डॉ. दीपक शर्मा, प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी प्रो. सीमा शिन्त्रे द्वारा दी गई।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में डॉ. राजीव दीक्षित ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर अपना उद्बोधन देते हुए आर्यभट्ट से लेकर आचार्य पी.सी. रे एवं डॉ. जे.सी. बोस जैसे वैज्ञानिकों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। तथा स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय वैज्ञानिकों एवं डॉक्टर्स के योगदान को रेखांकित किया।

दूसरे सत्र में वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी बात प्रस्तुत की। प्रतियोगिता की थीम विज्ञान: प्रगति की दिशा थी, जिसमें कुल ३५ विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिस्पर्धा का निर्णय डॉ. साक्षी पाण्डेय के द्वारा दिया गया जो इस स्पर्धा की निर्णायिका रही।

प्रथम स्थान पर श्री नीमा विद्या निकेतन की तितिक्षा वर्मा, कक्षा ९ वी से, दूसरे स्थान पर चोइथराम स्कूल की अरीशा अली, कक्षा १२ वी से, तीसरे स्थान पर श्री वैष्णव एकेडमी से अरहम संचेती, कक्षा ११ वी से एवं २ सांत्वना पुरस्कार मयंक घई, कक्षा १० वी, श्री वैष्णव एकेडमी तथा सकीना श्योपुरवाला, बी.एस.सी तृतीय वर्ष, महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज से रहे।
शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय तथा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक उपस्थित थे। ७५ से भी अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए।

इस अवसर पर डॉ. मनोज जोशी, डॉ. सुप्रिया बंडी, डॉ. संदीप कौर, श्रीमती अश्विनी पाठक, प्रो. प्रतिभा जैन एवं प्रो. मोनिका गोस्वामी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो दीपांशु पांडे, व आभार डॉ. लाल कुमार चंदेल ने माना।