मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बालमपुर घाटी से लेकर कर्क रेखा दीवानगंज तक तीन दिन में 6 किलोमीटर मार्ग पर 6 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अभी तक चार लोग घायल हो हुए थे। वही बुधवार देर रात को भी भोपाल से विदिशा की तरफ जा रही कार पुरानी चौकी दीवानगंज के सामने अनियंत्रित होते हुए पेड़ से जा टकराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात भोपाल से विदिशा छतरपुर की तरफ जा रही क्रमांक एमपी 16 सीबी 7907 जैसे ही पुरानी चौकी दीवानगंज के सामने पहुंची तो गड्ढे और जानवर को बचाने के चक्कर में कार ड्राइवर ने कार रॉन्ग साइड मोड दी जिससे कार अनियंत्रित होते हुए रोड से नीचे 5 फीट गहरी खाई में उतरते हुए हुकम चंद कुशवाहा के खेत में लगे तार और पत्थर के दो चिरे को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई। जिससे कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कार में दो लोग सवार थे जिनको मामूली सी चोट आई है।
2 दिन पहले भी एक ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया था। जिससे ट्रक अनियंत्रित होते हुए रोड से नीचे उतर गया था जिससे हाईवे 18 पर जाम की स्थिति बन गई थी।
बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है बल्कि 3 महीने के अंदर ही 80 दुर्घटना से ज्यादा हो चुकी है जिनमें 80 से ज्यादा राहगीर घायल हुए तो वही तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।