इंदौर। महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेज में “ग्रीन गणेश” (इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा) बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद निगोषकर के मार्गदर्शन तथा भोपाल स्थित पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के ऑनलाइन प्रशिक्षण निर्देशन में इको क्लब प्रभारी प्रो. महिमा जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की इवेंट कोऑर्डिनेटर प्रो. रिचा जोशी रहीं।

कार्यशाला में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की कला सिखाई। उन्होंने बताया कि प्रतिमाओं के निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस या रासायनिक रंगों का प्रयोग न कर प्राकृतिक रंग जैसे गेरू, हल्दी और पीली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया, ताकि नदियों और वातावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके।
लगभग 20 विद्यार्थियों ने मात्र एक घंटे में सुंदर-सुंदर ग्रीन गणेश प्रतिमाएं तैयार कीं और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र दुबे, डॉ. मनोज जोशी, डॉ. शिफा गोयल, डॉ. लाल कुमार, प्रो. दीपांशु पांडे और प्रो. प्रतिभा जैन उपस्थित रहे।

विशेष उल्लेखनीय है कि कॉलेज में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने भी प्रतिमा निर्माण में भाग लेकर सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद निगोषकर ने स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को मिट्टी के गणेश जी को स्थापित करने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की शपथ दिलवाई।