मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रात के अंधेरे में भोपाल विदिशा हाईवे 18 सड़कों पर बैठ रहे मवेशियों के साथ वाहनों और बाइक चालकों को दुर्घटनाओं से बचाने स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही शुरू करते सड़कों पर बैठे मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी लगा रही है। रविवार को चौकी प्रभारी सुनील शर्मा, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह रघुवंशी,दिलीप यादव, संदीप सिंह लोधी ने सड़कों पर रात के अंधेरे में बैठने वाले मवेशियों और वाहनों को दुर्घटनाओं से रोकने के लिए मवेशियों के गलों में रेडियम पट्टी लगाई गई। हाईवे 18पर स्थित चौहान ढाबा सहित अन्य जगहों पर रात को सड़कों पर बैठे मवेशियों के गले में पुलिस जवानों ने रेडियम लगाई।

पुलिस प्रशासन उक्त अभियान अब रोजाना चलाएगा ताकि मवेशियों को लेकर होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।
बारिश के दिनों में मवेशी मालिकों द्वारा मवेशियों को सड़कों पर छोडऩेे से मुख चौराहा सहित आसपास के इलाकों में मवेशियों के साथ दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। रात के अंधेेरे में सड़कों पर बैठे मवेशियों के कारण कई बाइक सवार और वाहने भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने मवेशियों और वाहन चालकों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने पहल शुरू की गई। मवेशियों के गले में चमकीली रेडियम डाली जा रही है ताकि रात में इसकी चमक से मवेशियों के सड़कों पर होने की जानकारी वाहन चालकों को लाइट पडऩे पर समय से पहले ही मिल जाए।