रायसेन। रायसेन जिला विकास समिति एवं ‘बस एक कदम और’ सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वन विभाग से जल संसाधन विभाग तक सड़क किनारे कदंब वृक्षारोपण किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा शुक्ला वन मंडलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में समिति की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करने की सच्ची चाह हो, तो कदम अपने आप आगे बढ़ जाते हैं। जैसे बच्चों को गोद में लेने की इच्छा हो, तो बाहें स्वतः फैल जाती हैं, वैसे ही कदंब का पौधा लगाकर देखिए—भीषण गर्मी में इसकी छाया मन को सुकून देती है।

विशेष अतिथि कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, श्रीमती प्रतिभा सिंह ने कहा—“कदंब के वृक्ष न केवल तपती दोपहर में छाँव देंगे, बल्कि शहर की हरियाली और पर्यावरण संतुलन में भी महत्त्वपूर्ण योगदान करेंगे। नगर को हरा-भरा बनाने का जो संकल्प समिति ने लिया है, उसमें हर नागरिक को सहभागिता करनी चाहिए, ताकि रायसेन एक हरित और सुंदर नगर के रूप में विकसित हो।”
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना पोर्ते ( जनपद अध्यक्ष सांची ) सुधीर पटले, ( उप वन मंडलाधिकारी ) प्रवेश पाटीदार ( रेंजर ) कमल विश्वकर्मा, समिति संरक्षक डॉ. ए. के. शर्मा, गिरधारी लाल शाक्य, प्रहलाद चावला, सुरेश शर्मा, नीलेन्द्र मिश्र, अध्यक्ष हरीश मिश्र, उपाध्यक्ष मनोज कुशवाह, सचिव संघर्ष शर्मा, कोषाध्यक्ष हरित विश्वकर्मा, जावेद अहमद, दीपक ठाकुर, मूलचंद कुशवाह, प्रदीप दीक्षित, कपिल देव तिवारी, गोपाल साहू, विकास शर्मा, रूपेश तंतवार, बारेलाल सूर्यवंशी, राधेश्याम विश्वकर्मा, भूपेंद्र विश्वकर्मा, राजेंद्र कुमार शुक्ला और ओ. पी. श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।