– भारी लापरवाही सामने,शासन के लाखों रुपए बर्बाद
– सड़क साफ करने वाली मशीन आज तक नहीं खुली
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज की नगर पालिका परिषद में कई दिनों से आवास योजना मैं भारी धांधली, घटिया निर्माण कार्य, पेयजल सप्लाई व अन्य बातों को लेकर परिषद में जमकर खींचतान चल रही है। अब भारी लापरवाही 6 पार्षदों के निरीक्षण में सामने आई है फिल्टर प्लांट पर बने स्टोर रूम में लाखों रुपए का मच्छर मार कीटनाशक रखे रखे एक्सपायर हो गई लेकिन वार्डों में उसका छिड़काव नहीं कराया गया। 5-5 लीटर पैक में सेनिटाइजर भी मंगवाए गए थे जो कि वार्डो में वितरित होना थे लेकिन वार्डों में नहीं पहुंचे और रखे रखे एक्सपायर हो गए।

पार्षद और पार्षद प्रतिनिधिगण क्रमश गुलाब रजक, प्रवीण जैन, लोकराज सिंह ठाकुर, ओमकार यादव, महेश साहू, रविराज, आदि ने फिल्टर प्लांट पर बने हुए स्टोर रूम का निरीक्षण किया तो पाया कि लाखों रुपए की कीमत का मच्छर मार कीटनाशक, सैनिटाइजर रखे रखे एक्सपायर हो चुके हैं। वहीं नवीन शौचालय, दो दर्जन से अधिक कचरे की हाथ वाली गाड़ीयां, और सड़क साफ करने की मशीन लावारिस हालत में डली हुई है जिनका सदुपयोग नहीं किया जा रहा है।

वहीं उक्त आधा दर्जन पार्षदों ने संयुक्त रूप से बताया की तीन फिल्टर प्लांट के लिए तीन मोटर उपलब्ध होने के बावजूद उनका सही उपयोग नहीं किया जा रहा है वह बिगड़ी या जली डली हुई हैं एक- एक मोटर इस्तेमाल की जा रही जिसकी वजह से नगर में जल संकट विद्यमान है।

उक्त पार्षदों ने आरोप लगाया कि घटिया किस्म की पानी की मोटरें जो आए दिन जलती रहती हैं उनके बनवाने में ही 50 लाख से ऊपर रुपया व्यय किया जा चुका है। बावजूद उसके लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जबकि पूरे महीने का पैसा वसूल किया जा रहा है और महीने में 10 – 12 दिन ही कई इलाकों में पेयजल सप्लाई कराया जा रहा है। फिल्टर प्लांट पर पानी को साफ करने के लिए जो केमिकल्स या पाउडर डाला जाता है फिल्टर प्लांट पर कोई भी एक्सपर्ट नहीं होने के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। फिल्टर प्लांट की जिम्मेदारी बिना तजुर्बे कारों को सौंपी गई है।
कुल मिलाकर भारी लापरवाही सामने आने से उक्त पार्षदों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन के लाखों रुपए बर्बाद करने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।