भोपाल।हज-2026 यात्रा के लिए मध्य प्रदेश से जाने वाले इच्छुक यात्रियों द्वारा अब तक 9226 ऑनलाइन आवेदन किए जा चुके हैं। यह जानकारी मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वरसी ने दी।
मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी हज यात्रा पर जाना चाहते हैं, वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
हज कमेटी कार्यालय (हज हाउस, भोपाल) द्वारा बताया गया है कि आवेदन www.hajcommittee.gov.in पर किए जा सकते हैं। इस प्रक्रिया में पासपोर्ट, फोटो, बैंक डिटेल्स व अन्य आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होते हैं।