दिनभर होते रहे भजन कीर्तन
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के सांची विधानसभा के ग्राम पंचायत गीदगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम गीदगढ़ के घने जंगलों के बीच स्थित यह मन्दिर सिदेश्वर् महाराज सिद्ध बाबा भोलेनाथ गुफा मन्दिर के नाम से प्रसीद है यह मन्दिर ग्राम गीदगढ़ के घने जंगल मे 351 फिट उची पहाड़ पर स्थित है सावन सोमवार को श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने पहुँचे जल, वा प्रसाद चड़ाया एवं भजन कीर्तन किया। यह की मान्यता है की सच्चे मन से भोले बाबा से मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती है एवं यहां पर एक कुंड बना हुआ है जिसे चमत्कारी कुंड कहा जाता है जिसमें 12 महीने जल भरा रहता है इस कुंड के जल को पीने या नहाने से अनेको बीमारी दूर होती है। यहां पर शिवरात्रि पर विशाल मेले का आयोजन होता है।इस कुंड में गर्मी के मौसम में भी पानी कम नहीं होता है जितना पानी लेते हैं कुंड से उतना पानी फिर से भर जाता है इसका पानी पीने में बहुत मीठा होता है। यहां पर साल भर आसपास गांव के ग्रामीण भंडारा कराते रहते हैं। इस स्थान पर राम, सीता, लक्ष्मण ,हनुमान जी सहित और देवी देवताओं की मूर्ति भी विराजमान है।
वही दीवानगंज के आस-पास के गांवो में सावन तीसरे सोमवार और नाग पंचमी के अवसर पर मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भजन कीर्तन पूजा-पाठ होते रहे। क्षेत्र भर में नागपंचमी श्रद्धापूर्वक व धार्मिक रीति से मनाई जा रही है। सुबह से ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। श्रद्धालु शिवलिंग की पूजा करने के बाद नाग पंचमी पर कच्ची लस्सी और फल चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मंदिरों में कई श्रद्धालु अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। दीवानगंज के खेड़ापति हनुमान मंदिर, गुफा मंदिर, पुराने गुरुद्वारा मंदिर, इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर ,राम जानकी मंदिर, अंबाडी के अयोध्या धाम मंदिर ,गणेश मंदिर, पहाड़ पर बने माता मंदिर,सेमरा के रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर यदि पर दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। कई भक्तों द्वारा दिया में दूध भरकर मंदिरों के आसपास नाग देवता के लिए रखा गया। जगह-जगह शिव भोलेनाथ का जलअभिषेक किया जा रहा है।