बरसते पानी में घटिया सड़क के गड्ढों में की धान रोपाई
रायसेन। रायसेन नगर के सड़क चौड़ीकरण का घटिया निर्माण को लेकर रायसेन जिला विकास समिति के पदाधिकारीयों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया नगर के श्री हनुमान मंदिर पाटन देव के सामने सड़क चौड़ीकरण के घटिया निर्माण पर हुए गढ्डों में धान रोपाई की गई ।
रायसेन जिला विकास समिति का का कहना है कि रायसेन नगर में सड़क चौड़ीकरण का घटिया निर्माण हुआ है समिति ने मांग की है कि इस सड़क चौड़ीकरण घटिया निर्माण के ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट की जाए एवं ठेकेदार , तत्कालीन पीडब्ल्यूडी कार्यापालन यंत्री, एसडीओ पीडब्ल्यूडी से पैसों की वसूली की जाए ।

गोपालपुर से लेकर खरगावली तक एवं रायसेन सागर तिराहे से लेकर दरगाह शरीफ तक सड़क चौड़ीकरण का घटिया निर्माण किया गया है यह दोनों सड़कों की लागत लगभग 52 करोड़ की बताई जा रही है।
रायसेन जिला विकास समिति के इस अनोखे प्रदर्शन धान रोपाई को लेकर नगर में समिति की प्रशंसा की जा रही है ।

इस अवसर पर जिला विकास समिति के अध्यक्ष हरीश मिश्रा , प्रवक्ता अमित ठाकुर, पीके चावला , तिलक शाक्या, नीलेंद्र मिश्रा शाहिद बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल रहे ।