सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील क्षेत्र में यूरिया और डीएपी खाद की कमी से जूझ रहे किसानों का गुस्सा सोमवार को एक बार फिर फूट पड़ा। खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, प्रशासन की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई। प्रशासन ने किसानों को अगले दो दिनों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
खरीफ फसल के लिए खाद की किल्लत के चलते तहसील क्षेत्र के किसान लगातार परेशान हैं। खाद न मिलने से उनकी फसलें चौपट हो रही हैं, वहीं खाद वितरण केंद्रों पर हर दिन पहुंचने से उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। इस बार प्रशासन खाद की आपूर्ति में असफल साबित हुआ है, जिससे किसानों में भारी रोष है। सोमवार को खाद न मिलने पर नगर की सरकारी खाद गोदाम पर किसान आक्रोशित हो गए और एकजुट होकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते किसानों ने भोपाल-सागर सड़क मार्ग जाम कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। प्रशासन को सूचना मिलते ही एसडीएम सौरभ मिश्रा, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने किसान संगठन के प्रतिनिधियों से बात की और उन्हीं के सामने जिला स्तरीय अधिकारियों से डीएपी और यूरिया की आपूर्ति की जानकारी ली। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि अगले दो दिनों में खाद की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ।