Let’s travel together.

परिणाम आधारित एवं उद्देश्यपूर्ण पाठ्यपुस्तकें होना चाहिए -प्रो.डा. बी एल गुप्ता

0 140

– महाविद्यालयीन शिक्षकों की समस्याओं के निवारण हेतु संघ कृत संकल्प -डा. आर एस रघुवंशी

भोपाल ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षिक कार्यक्रमों की संरचना और उन्हें लागू करने की रणनीतिक दिशाएं प्रदान की हैं .स्नातक शिक्षा के लिए परिणाम आधारित पाठ्यक्रमों पर जोर दिया गया है .रोजगापरक तथा व्यवहारिक शिक्षा को प्राथमिकता दी है .विद्यार्थियों को हमें अपना पुत्र –पुत्री मानकर मार्गदर्शन देना चाहिए .महाविदयालयींन शिक्षकों की समस्यायों के निवारण प्रयासों के लिए महाविद्यालय शिक्षक संघ कृत संकल्प है यह विचार बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में महाविद्यालय शिक्षक संघ म. प्र . द्वारा ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020:अवसर एवम चुनोतियों’ विषय पर आयोजित राज्यस्तरीय संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किये गए

महाविद्यालय शिक्षक संघ म.प्र.द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR) भोपाल के शिक्षा प्रबंधन के प्रो(डॉ) बी एल गुप्ता,ने बीज वक्तव्य (Keynote Address )में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षिक कार्यक्रमों की संरचना और उन्हें लागू करने की रणनीतिक दिशाएं प्रदान की हैं जो विद्यार्थियों के जीवन के सभी पक्षों का विकास करने मे सहायक है . परिणाम आधारित पाठ्यक्रमों के पक्ष मे तर्क दिया .रोजगारपरक तथा व्यवहारिक शिक्षा को प्राथमिकता दी है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रमों की विशेषता है कि वे कल्पनाशील,प्रासंगिक गतिशील,परिणाम आधारित और शिक्षार्थी केन्द्रित हैं .हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,कार्य-जीवन और शोध की दिशा में प्रयास करना चाहिए. पाठ्यपुस्तकें स्थानीय भाषा में होना चाहिए.

महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आर एस रघुवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थी केन्द्रित है , महाविद्यालय में विद्यार्थियों को हमें अपना पुत्र –पुत्री समान मानकर यथोचित मार्गदर्शन देना चाहिए .महाविदयालयींन शिक्षकों की समस्यायों के निवारण संबंधी प्रयासों के लिए महाविद्यालय शिक्षक संघ सदैव कृत संकल्प है.कई मुद्दों पर सफलता भी मिली है इसमे सभी शिक्षक साथियों का अभूतपूर्व सहयोग मिलता रहा है आशा करता हूँ कि भविष्य में भी मिलता रहेगा.

मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष श्री बारेलाल अहिरवार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल तथा भारतीय ज्ञान परम्परा की संवाहक निरुपित किया .विशेष अतिथि आर्यव्रत विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ डी आर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पूर्व की पाठ्यसामग्री में पाश्चात्य प्रभाव देखने को मिलता है जबकि भारत का गौरवशाली इतिहास रहा है राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रभावशीलता से हमें अपने गौरवशाली अतीत से ज्ञान प्राप्ति का अवसर मिल रहा है ,प्राचार्य डॉ संजय जैन ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे प्राचार्यों ,प्राध्यापकों , शोधर्थियो, अतिथियों तथा विषय विशेषज्ञों का अभिनन्दन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इन दिनों उच्च शिक्षा संस्थानो में अकादमिक चर्चा का मुख्य विषय बन गया है . पाठ्यपुस्तकें विद्यार्थियों के लिए उनके धार्मिक ग्रन्थ से कम नहीं होतीं .अतः इनकी संरचना पूर्ण संवेदनशीलता से होना चाहिए.
संगोष्ठी के प्रारम्भ में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों शाल, श्रीफल और पौधा गमला से स्वागत किया गया।

 

तकनीकी सत्र में डॉ सुषमा दुराफे , डॉ जाग्रति गुप्ता ,डॉ प्रियांशु गुप्ता ,डॉ साधना कुमारी, सुश्री पूर्णिमा अहिरवार ,डॉ लालचंद राजपूत ,डॉ. बी के चौरासिया ,डॉ अलका प्रधान सहित कई शोधार्थियों ने अपने शोधपत्र का वाचन किया .समापन सत्र की मुख्य अतिथि एम् वी एम प्राचार्य डॉ गीता मोदी ने कहा कि इस सफल संगोष्ठी से प्राप्त विचार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मूल्यवान साबित होगे .आपने सभी प्रतिभागियों को प्र्मान्पत्र्भी वितरित किये . संगोष्ठी का सञ्चालन संघ के महसचिव डॉ संतोष भदोरिया ने किया , संयोजक डॉ दीक्षा बर्डे ने सभी का आभार व्यक्त किया .तकनीकी सत्रों का आभार डॉ वर्षा चौहान और डॉ वर्षा चौहान द्वारा व्यक्त किया गया .इस एक दिवसीय संगोष्ठी में 250विषय विशेषज्ञों की सहभागिता रही और 50से अधिक शोधपत्रों की प्राप्ति हुई .संघ के अध्यक्ष डॉ आर एस रघुवंशी ने बताया कि इनमे से चयनित शोधपत्रों की पुस्तिका शीघ्र प्रकाशित की जायेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811